कोण्डागांव

सात दिनी विशेष शिविर में रोज हो रहे विभिन्न आयोजन
17-Dec-2023 9:45 PM
सात दिनी विशेष शिविर में रोज हो रहे विभिन्न आयोजन

कोण्डागांव, 17 दिसंबर। शास. आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव के रासेयो  ईकाई द्वारा ग्राम पंचायत कोकोडी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 14 से 20 दिसंबर तक कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है । प्रभात फेरी के पश्चात गायत्री पोर्ते अतिथि प्राध्यापक द्वारा जुंबा नृत्य कर वार्मअप कराया जाता है । शिविर में प्रतिदिन मुंगेर योग विश्वविद्यालय से संबद्ध सत्यम योग केंद्र कोंडागांव के प्रशिक्षित योग शिक्षक लखनलाल पटेल,  हेमलता झा, अंजू सोनी द्वारा प्रात: 6.30 से 7.30 बजे तक योग सिखाया जा रहा है। प्रतिदिन परियोजना कार्य में स्वयं सेवकों द्वारा गली मोहल्ले की साफ सफाई, नाली निर्माण , सोखता गड्ढा निर्माण करते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

बौद्धिक परिचर्चा सत्र में उच्च शिक्षा विभाग से शास. गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान अर्जुन नेताम,  सोनल मेश्राम  कन्या महाविद्यालय कोंडागांव से निधि जैन, शारदा मरकाम,  उमेश कुमार नेताम, डॉ ए के दिवाकर, सरिता तारम, क्रीडाधिकारी सुनील देव जोशी का आगमन हुआ । संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में नशा मुक्ति, स्वच्छता, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर नाटक, गीत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे कर रासेयो के स्वयंसेवक लोगो को जागरूक कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news