कोण्डागांव

केशकाल घाट- बायपास को जल्द से जल्द बनवाना पहली प्राथमिकता- नीलकंठ टेकाम
17-Dec-2023 9:53 PM
केशकाल घाट- बायपास को जल्द से जल्द बनवाना पहली प्राथमिकता- नीलकंठ टेकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 दिसंबर।
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत, केशकाल की जनता का मेरे प्रति विश्वास ने मुझे जीत दिलाई, क्योंकि 10 साल से पूर्व विधायक के कामों को जनता देख चुकी थीं, जो कि बस्तर की लाईफ लाईन केशकाल घाट और तो और शहर की धूल खाती रोड से परेशान थे।

मेरे प्रति केशकाल की जनता ने विश्वास किया है तो मेरी पहली प्राथमिकता केशकाल घाट, केशकाल शहर के रोड बायपास को जल्द से जल्द बनवाना, जिससे केशकाल के साथ-साथ पूरे बस्तरवासियों को परेशानियों से राहत मिल सके।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बस्तर को रेलवे से जोडऩे के लिए किरंदुल से लेकर जगदलपुर कोंडागांव नारायणपुर भानु से दल्ली राजहरा होते हुए रायपुर से जोडऩे के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें रावघाट तक का काम लगभग पूरे होने को है, लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता ये है कि जगदलपुर से कोंडागांव जो कि मैदानी क्षेत्र है और कोंडागांव जिले में सभी किसानो का मुआवजा भीं केन्द्र सरकार द्वारा दिया जा चुका है और जमीन भी अधिग्रहण हो गया है, तो जगदलपुर से कोंडागांव तक जल्द से जल्द रेल्वे लाईन बिझाने का कार्य प्रारंभ करने के लिए बस्तर संभाग के सभी विधायकों से बातचीत कर रेलमंत्री से मिलने का समय लेकर जगदलपुर से कोंडागांव से नारायणपुर तक का रेलवे लाईन का काम प्रारंभ करने के लिए कहेंगे, ताकि जल्द से जल्द कार्य पूरा हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news