गरियाबंद

दो वर्ष का बोनस देने की कवायद प्रशासनिक स्तर पर शुरु
20-Dec-2023 2:35 PM
दो वर्ष का बोनस देने की कवायद प्रशासनिक स्तर पर शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 दिसंबर।
नवगठित भाजपा सरकार के द्वारा पुराने दो वर्ष के बोनस की राशि देने की कवायद प्रशासनिक स्तर पर प्रारम्भ हो गया है। ज्ञात हो कि अंचल के भाजपा नेताओं एवं पुर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सवत: मिलकर जो किसान जिनका फौत हो चुका है और उनका बैंक खाता भी बंद हो चुका तथा जिनका कृषि भूमि से नाम डिलिट हो चुका है ऐसे मृत किसानों के वारिसानों को बोनस की राशि प्राप्त करने में दिक्कत को लेकर मिले थे। मुख्यमंत्री श्री साय ने तत्काल तत्संबंधी आदेश मुख्य सचिव दिया। जिला सहकारी बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक मर्यादित के द्वारा आदेश दिया गया कि एनआईसी द्वारा सीसीबी माडल में धान खरीदी 2015-16 के अन्तर्गत किसानों के बोनस भुगतान हेतु असत्यापित कृषकों के खातों की शाखा पर सूचि उपलब्ध करा दी गई है। 

उक्त सूची अनुसार असत्यापित कृषकों और उनके परिजनों से सम्पर्क करने आवश्यक संशोधन हेतु अधीनस्थ समितियों को निर्देशित करें तथा सीसीबी मॉडल में खाता संशोधन का कार्य 2 दिवस के भीतर पूर्ण कराये जाना सुनिश्चित करें जिससे समस्त कृषकों एवं मृत किसानों के वारिसानों को सुगमतपूर्क भुगतान किया जा सके।

पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता टीकम चन्द साहू ने बताया कि मृत किसानों के वारिसान पशोपेश में थे और परेशान होकर सहकारी समिति एवं बैंक के साथ ही साथ जनप्रतिधियों के यहां इधर-उधर चक्कर काट रहे थे। उन्होंने कहा का किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं मुख्यमंत्री जी ने 15 दिसंबर को ही तत्संबंधी आदेश दे दिया, जिसकी कार्रवाई चालू हो गई है। कोई भी मृत किसान का वारिसान उक्त बोनस की राशि से वंचित नहीं होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news