गरियाबंद

गुरु घासीदास जयंती पर व्याख्यान व प्रश्नोत्तरी
20-Dec-2023 2:37 PM
गुरु घासीदास जयंती पर व्याख्यान व प्रश्नोत्तरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 दिसंबर।
शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम के राजनीति विज्ञान परिषद के द्वारा छत्तीसगढ़ के सामाज सुधारक माने जाने वाले व समाज को मनखे मनखे एक समान का नारा देने वाले बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर समाज में उनके योगदान विषय पर व्याख्यान व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो एमएल वर्मा व विभागाध्यक्ष डॉ.समीक्षा चंद्राकर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विघार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के साथ किया गया जिसमें घासीदास बाबा के जीवनी, उनके सिद्धांत व समाज सुधार के कार्यों से संबंधित प्रश्न पूछा गया। जिसमें सभागार में उपस्थित सभी विघार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। जिसमें देवकुमारी, लक्ष्मी, लालिमा, विद्या, श्रेया आदि ने सर्वाधिक प्रश्नों के उत्तर दिए। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक क्षमा शिल्पा चौहान के द्वारा किया गया। तत् पश्चात अतिथि सहायक प्राध्यापक प्रदीप टंडन के द्वारा बाबा गुरू घासीदास के सिद्धांतों व समाज सुधारक के रूप में उनके कार्यों पर प्रकाश डाला गया। 

इसी कड़ी में आगे समाज के लिए उनके द्वारा दिए गए मूलभूत सिद्धांतों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए क्षमा शिल्पा ने बतलाया कि जातपात के भेद से उपर उठे,सभी को समान समझे ,पशु वध न करें, मद्यपान न करे, मांसाहार से बचे, व्यभिचार से दूर रहें आदि सिद्धांतों के बारे में विस्तार से बतलाया। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य था कि हम राष्ट्रीय स्तर के सामाज सुधारकों व चिंतकों से तो परिचित होते है, किंतु अपने क्षेत्र के समाज सुधारकों से परिचित नहीं होते और न ही समाज में उनके योगदान को जान पाते हैं। इसी उद्देश्य की पूरा करने के लिए चूंकि यह स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में भी शामिल हैं, इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news