रायगढ़

पैरावट में मिला हाथी का शव, करंट से मौत, संदेही हिरासत में
21-Dec-2023 3:24 PM
पैरावट में मिला हाथी का शव,  करंट से मौत, संदेही हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 दिसंबर। रायगढ़ जिले में हाथी और मानव के बीच जारी द्वंद में कभी हाथी तो कभी इंसानों की मौतों का सिलसिला जारी है। बुधवार की सुबह धरमजयगढ़ वन मंडल में एक बार फिर दो दिन पुराना हाथी का शव मिला।

 धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले बोरो रेंज के खम्हार बूढ़चा बगीचा में बुधवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई, जब गांव के ग्रामीणों को पैरावट में ढंका हुआ जंगली हाथी का शव दिखा।

 बताया जा रहा है कि जंगली हाथी का यह मृत शव दो दिन पुराना है। इस क्षेत्र के किसान महिपाल राठिया के द्वारा अपने अरहर की फसल की रक्षा के लिये खेत के चारों तरफ करंट प्रवाहित तार बिछाया गया था। चूंकि पिछले कुछ दिनों से लगातार जंगली हाथी उसके खेत आकर अरहर की फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे, उसी लिए उसने खेत के आसपास करंट लगाया हुआ था जिसके संपर्क में आने से जंगली हाथी की मौत हो गई है।

 हाथी की मौत हो जाने के बाद साक्ष्य छुपाने के इरादे से किसान ने जंगली हाथी के शव को पैरावट में ढंकने का प्रयास भी किया गया था परंतु आज यह घटना सामने आ गई। इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसान को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वन विभाग के अधिकारियों से घटना स्थल पर कुछ सबूत भी मिले हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

इस संबंध में धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत ने बताया कि बोरो रेंज के खम्हार एक नर हाथी की मौत हो गई है, नर हाथी की उम्र करीब 10 से 15 साल के करीब है। मौके पर मिले साक्ष्यों के अनुसार फसल की रखवाली के लिे तार बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत हुई है। इस मामले में संदेही से पूछताछ की जा रही है। धरमजयगढ़ डीएफओ के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों 114 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं। 

विदित हो कि रायगढ़ जिले में पिछले लंबे अर्से से हाथियों का उत्पात जारी है।  एक जानकारी के अनुसार नवंबर से दिसंबर महीनों में हाथी प्रभावित ग्रामीण अंचलों में जंगली हाथियों का उत्पात अधिक बढ़ जाता है। चूंकि इन दिनों में धान की फसल पककर पूरी तरह तैयार हो जाती है जिसके सुगंध से जंगली हाथी जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में प्रवेश करते हैं और धान की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कहीं कहीं ग्रामीणों के घरों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। 

जिले में 105 जंगली हाथी कर रहे विचरण

रायगढ़ जिले के दोनों वन मंडलों में इन दिनों 105 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं। धरमजयगढ़ वन मंडल में जहां 45 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं, जिसमें 14 नर, 21 मादा व 10 बच्चा शामिल है। वहीं रायगढ़ वन मंडल में करीब 60 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसमें 18 नर, 26 मादा एवं 16 शावक शामिल हंै। 

6 किसानों की फसलों को

 पहुंचाया नुकसान

रायगढ़ जिले के विचरण कर रहे जंगली हाथियों के दल ने बीती रात धरमजयगढ़ के बायसी बीट के प्रेमनगर में एक किसान के मक्का की फसल, खम्हार बीट में धान की फसल के अलावा पुसाउडेरा बीट में जंगली हाथियों के दल ने सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया है। इसी तरह रायगढ़ वन मंडल के अमलीडीह बीट के कटंगडीह में जंगली हाथियों ने दो किसानों की फसल के साथ-साथ भालूनारा बीट में एक किसान के धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है।

गांव-गांव में मुनादी जारी

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जंगली हाथियों से प्रभावित गांवों में लगातार मुनादी कराकर गांव के ग्रामीणो को जंगली हाथियों से सचेत रहने की अपील की जा रही है। साथ ही साथ शाम के समय व सुबह के समय ग्रामीणों को जंगल की तरफ नही जाने की अपील की जा रही है। इसके अलावा रिहायशी इलाकों में जंगली हाथी के आने के बाद उससे दूरी बनाये रखने की बात कही जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news