गरियाबंद

साढ़े 4 साल बाद भी सडक़ अधूरा, लोगों में आक्रोश
21-Dec-2023 3:30 PM
साढ़े 4 साल बाद भी सडक़ अधूरा, लोगों में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 दिसंबर।
गोबरा नवापारा से परसवानी मगरलोड मार्ग तक सडक़ चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य में भारी अनियमित और लापरवाही बरती जा रही है। वहीं सडक़ निर्माण में उपयोग किया जा रहे हैं मटेरियल के गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

2 साल बाद भी निर्माण कार्य अधूरा

जानकारी के अनुसार नवापारा से परसवानी मगरलोड तक 66.72 किमी का सडक़ उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य किया लोक निर्माण विभाग के ग्राम सडक़ परियोजना अंतर्गत किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य मोंटेकारलो लिमिटेड गुजरात के ठेकेदार द्वारा द्वारा किया जा रहा है। निर्माण कार्य का कार्यादेश 30 अगस्त 2019 को जारी किया गया है 2 साल में निर्माण कार्य पूरा करने की अवधि दी गई। समयावधि के अनुसार निर्माण कार्य अगस्त 2021 तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन साल 2024 लगने को है और निर्माण कार्य अधूरा है।

स्थानीय रहवासियों ने बताई समस्या

वर्तमान में नवापारा के सोमवारी बाजार क्षेत्र में निर्माण कार्य प्रगति पर है। यहाँ के स्थानीय निवासियों ने सडक़ निर्माण से होने से आने वाली अनेक परेशानियां इस संवाददाता को बताई। लोगों ने बताया कि सडक़ किनारे बस्तियां है, लेकिन बस्तियां तक पहुंचाने के लिए व्यवस्थित मार्ग नहीं है जिसके चलते आए दिन बाइक सवार या पैदल चलने वाले लोग चोटिल हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि ठेकेदार ने सडक़ किनारे गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया है। जिससे धूल और डस्ट से परेशानी हो रही है।

गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

स्थानीय लोगों के अनुसार सडक़ निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है। बेस तैयार करते समय प्रत्येक परत में पानी डालकर प्रेशर रोलर चलाना होता है। लेकिन इस सडक़ निर्माण कार्य में न तो ठीक से पानी डाला गया और न ही रोलर चलाया गया है।

जिसके कारण सडक़ के गिट्टी, उड़़ते धूल के गुब्बार से राहगीर व स्थानीय निवासी परेशान हैं। स्थानीय लोगों का आरोपी है कि विभागीय अफसर और ठेकेदार के मिलीभगत के चलते घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इंजीनियर ने झाड़ा पल्ला

इस संबंध में बुधवार को इंजीनियर अरविंद परमार से चर्चा कर निर्माण कार्य को लेकर जानकारी चाही गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। साथ ही स्थानीय निवासियों को लिए कोई भी सडक़ मार्ग हमारे प्रोजेक्ट में नहीं होने की बात कही। 

इंजीनियर परमार ने स्पष्ट कह दिया कि इस संबंध में जो भी जानकारी चाहिए पीडब्ल्यूडी विभाग से ले सकते हैं। वहीं लाइजनिंग देख रहे दीपक सिंह से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news