गरियाबंद

सार्वजनिक व सामुदायिक शौचायलयों का ग्रेडिंग कार्य
21-Dec-2023 3:35 PM
सार्वजनिक व सामुदायिक शौचायलयों का ग्रेडिंग कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 दिसंबर।
भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ शौचालय कैंपेन अंतर्गत नगर पालिका परिषद गरियाबंद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी के नेतृत्व में शहरी  निकाय के सभी सार्वजनिक व सामुदायिक  शौचायलयों का ग्रेडिंग कार्य प्रारंभ। इसमें उपयोगिता पहुंच योग्य, सफाई, पर्यावरण अनुकूल एवं सुरक्षा जैसे 5 मापदंडों पर ग्रेडिंग की जा रही है यह कैंपेन विश्व शौचालय दिवस से लेकर 25 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। 

नोडल अधिकारी केशनाथ साहू ने बताया कि कैंपेन के तहत एन यु एल एम के स्व सहायता समूह के माध्यम से शासन द्वारा तय किए गए मापदंडों के आधार पर यह ग्रेडिंग निकाय के समस्त सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचायलयों के साथ ही शहर के सभी पेट्रोल पंप के शौचालय की भी ग्रेडिंग की जा रही है। 

स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक शेखर दुबे ने कैंपेन के बारे में बताया कि यह कैंपेन विश्व शौचालय दिवस से लेकर 25 दिसंबर तक चलाया जा रहा है, इसमें सभी शौचायलयों की बुनियादी सुविधाओं पर अधिक बल देते हुए  उपयोगिता, पहुंच योग्य, सफाई, पर्यावरण अनुकूल एवं सुरक्षा जैसे 5 मापदंडों पर ग्रेडिंग की जा रही है। ज्ञात हो कि यह निरीक्षण एन यु एल एम की सी. ओ. नीलिमा यादव के सहयोग से विभिन्न स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news