रायगढ़

25 को राहगिरी डे, मनोरंजन के लिये होंगे खास इंतजाम
21-Dec-2023 8:39 PM
25 को राहगिरी डे, मनोरंजन के लिये होंगे खास इंतजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 दिसंबर।
रायगढ़ जिले की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति के बैनर तले आगामी 25 दिसंबर को राहगिरी डे का बड़ा आयोजन किया जा रहा है। बीते 6 वर्षों से इस आयोजन के जरिये शहरवासियों के लिये मैजिक शो, सायकल शो, म्यूजिक, आर्केस्टा के अलावा अलग-अलग तरह के मनोंरजन के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। नटवर स्कूल के पास होने वाले इस आयोजन की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है।

दिव्य शक्ति की अध्यक्षा कविता बेरीवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ शहर के बीचो बीच स्थित नटवर स्कूल के पास राहगिरी डे का बड़ा आयोजन आगामी 25 दिसंबर को किया जा रहा है। जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहरवासियों के लिये मनोंरजन के साथ-साथ गीत व संगीत व विभिन्न खेलों के स्टंण्ड और शो आयोजित किये जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि इस राहगिरी डे का आयोजन सभी वर्गों के लिये मुफ्त रहेगा। दोपहर तीन बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलने वाले इस आयोजन की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। 

समाजसेवा के साथ-साथ जिले के युवा, महिलाओं, बच्चों के लिये राहगिरी डे के नाम से विशेष आयोजन के पीछे मकसद के बारे में बताते हुए दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल ने बताया कि शहर में राहगिरी डे का आयोजन बीते 6 वर्षों से किया जा रहा है और इसमें दर्शकों तथा महिलाओं व बच्चों के मनोंरजन का पूरा ख्याल रखा जाता है और इसमें हर साल हजारों की संख्या में लोग जुड़ते हैं और शांति के साथ इस आयोजन का लुत्फ उठाते हैं।

रायगढ़ जिला ही नहीं छत्तीसगढ़ में महिलाओं तथा गरीब तबकों के लिये काम करने वाले दिव्य शक्ति संस्था का मुख्य उद्देश्य यह रहा है कि समय-समय पर जरूरतमंदों के लिये पहल एवं साल में एक बार मनोरंजन के लिये राहगिरी डे का आयोजन प्रमुख है। 

इसकी प्रमुख कविता बेरीवाल का मानना है कि नटवर स्कूल के पास आयोजन राहगिरी डे खुले स्थान में करके बच्चों को तो अपनी ओर आकर्षित करता ही है। साथ ही साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी एक परिवारिक माहौल में शामिल होकर भरपूर मनोंरजन का फायदा उठाती है। 

अब तक विदेशों तथा बड़े शहरों में इस प्रकार के आयोजन खर्च करके देखे जाते थे, लेकिन दिव्य शक्ति के बैनर तले यह राहगिरी डे बड़े स्तर पर पूरी तरह मुफ्त रहता है, जिसमें टैलेंट शो के अलावा अन्य कई मनोंरजन के साधनों के अलावा सायकल शो और आर्केस्टा, गेम्स, मैजिक शो, का आयोजन होता है, और वहां म्यूजिक शो के माध्यम से बच्चों से लेकर युवाओं को थिरकने का मौका मिलता है। 

उनका यह भी कहना था कि दिव्य शक्ति की पूरी टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिये जुटी हुई है, वहीं राहगिरी डे में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिलता है, जिसके चलते हर साल यह आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सफलता की सीढिय़ों को छू रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news