गरियाबंद

7 दिवसीय रासेयो शिविर, 6 वें दिन तहसीलदार ने शामिल, सफलता के दिए टिप्स
22-Dec-2023 7:18 PM
7 दिवसीय रासेयो शिविर, 6 वें दिन तहसीलदार ने शामिल, सफलता के दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 22 दिसंबर। अंचल के हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम दुलना में किया गया है। शिविर के छठवें दिवस तहसीलदार सूरज बंछोर एवं टीम के द्वारा शिविर स्थल में पहुंचकर ग्रामवासी एवं स्वयंसेवकों के सफलता के टिप्स दिए।

तहसीलदार ने कहा कि हमेशा अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने ग्रामवासी, किसानों को राजस्व संबंधी मामले से अवगत कराए। शिविर की अगली कड़ी में स्वास्थ्य विभाग से नवापारा नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेन्द्र साहू स्वास्थ्य अमला के साथ 125 लोगों की स्वास्थ्य जंाच की। जिसमें मितानिन संगीता साहू एवं अन्य मितानिन शामिल थे। उन्होंने बीपी, शुगर, एचआईवी, मलेरिया, बुखार, ब्लड टेस्ट तथा अन्य बिमारियों की जांच की गई। ग्राम पंचायत दुलना के सरपंच उमेश कुमार साहू सहित प्रधानपाठक रामनाथ साहू का विशेष सहयोग रहा। शुक्रवार 22 दिसंबर को शिविर समापन आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.राजेन्द्र गदिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news