रायपुर

झीरम कांड की जांच में तेजी के संकेत
23-Dec-2023 2:41 PM
झीरम कांड की जांच में तेजी के संकेत

साय की आज शाम शाह से मुलाकात

तीन दिन पहले अजय ने विस में कहा था-लखमा, गैदू से भी हो पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 दिसंबर। 10 वर्ष 7 महीने पूर्व हुए झीरम नक्सल हमले की जांच कर रही एनआईए ने  19 वांटेड वारंटियों की गिरफ्तारी से लिए आम लोगों से मदद मांगी है।

राष्ट्रीय एजेंसी ने आज इन नक्सलियों की तस्वीर, नाम पते के साथ विग्यापन जारी कर सूचना देने का आग्रह किया है । समझा जा रहा है कि राज्य में सरकार बदलने के साथ इसकी जांच में और तेजी आएगी। इससे पहले पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार (कांग्रेस) की याचिका पर फैसला दिया था कि मामले की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस कर सकती है। अब बदली राजनीतिक परिस्थितियों में  केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें हैं ऐसे में दोनों एजेंसियां एक दूसरे के सहयोग से जांच कर सकेंगी। 25 मई 2013 को हुए इस हमले में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ 33 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के कुछ चश्मदीदों में एक दौलत रोहड़ा काहाल में  निधन  हुआ था । एनआईए ने आज 19आरोपी नक्सलियों की सूची जारी कर लोगों से उनके संबंध में जानकारी मांगी है। ये सभी नक्सली 50 हजार से लेकर 7 लाख रूपए तक के इनाम वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस मामले को लेकर राजनीतिक रूप से कांग्रेस, भाजपा के बीच बयानबाजी भी होने लगी है।  विधानसभा के शपथ सत्र में भी यह मामला गूंजा था। भाजपा के अजय चंद्राकर ने सीएम साय से इस मामले की जांच तेजी से करवाने का आग्रह किया था। अजय मे पूर्व सीएम बघेल पर तंज कसा था कि पांच साल चक झीरम कांड को सबूत जेब से नहीं निकाल पाए। उन्होंने यह भी कहा कि एनआईए जब इस हमले के दो चश्मदीद  दादी (कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और महामंत्री मलकीत सिंह गैदू) को इंट्रोगेट करेगी तो सारे सबूत सामने आ जाएंगे।

इस बीच सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम द्वय अरुण साव और विजय शर्मा आज दिल्ली में हैं जहां उनकी पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात होनी है। शाह से चर्चा में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है । यह एक संयोग कहा जा सकता है कि एनआईए ने आज विग्यापन जारी किया और सीएम साय दिल्ली दौरे पर हैं।

एनआईए को इनकी जरूरत

तिरुपति उर्फ देवजी उर्फ चेतन उर्फ संजीव उर्फ रमेश उर्फ देवन्ना उर्फ कुमार दादा, पाकाहनुमंत उर्फ गणेश उइके उर्फ गणेशन्ना उर्फ राजेश तिवारी, जयलाल मंडावी उर्फ गंगा, सोमा सोढ़ी उर्फ सुरेन्द्रर उर्फ माड़वीसीमा उर्फ मडकामी उर्फ मडकामीसोमा, भगतहेमलता उर्फ बदरू, बारसे सुक्का उर्फ देवा उर्फ देवन्ना, कुरसम सन्नी उर्फ कोसी उर्फ लच्छी, बदरू मोडिय़ाम उर्फ मंगतु उर्फ किशन, तेलम आयतु उर्फ आयतु डोडी, मोडिय़ाम रमेश उर्फ लच्छु, कामेश कवासी उर्फ कामेश, कोरसा सन्नी उर्फ सन्नी कोरसम उर्फ सन्नी हेमला, सरिता केकम उर्फ मेटाकी, सोमी पोटाम उर्फ सोमे पोटाम, कोरसा लक्खु उर्फ लक्खु, मंगली कोसा उर्फ मंगली मोडियाम, कुम्मा गोंदे उर्फ गुड्डू उर्फ प्रदीप, सन्नू वेट्टी, और मड्डा मडक़ामी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news