रायपुर

धान खरीदी केन्द्रों में किसान दुविधा में-बैज
23-Dec-2023 2:47 PM
धान खरीदी केन्द्रों में किसान दुविधा में-बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 दिसंबर। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि राज्य में धान खरीदी की प्रकिया पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से शुरू है। किसान धान खरीदी केन्द्रों में अपना धान बेचने पहुंच रहे हैं लेकिन किसानों में दुविधा की स्थिति है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी वायदे में किसानों से वायदा किया है कि वह धान की कीमत 3100रू प्रति क्विंटल देगी तथा इसका एकमुस्त भुगतान धान बेचने के तुरंत बाद खरीदी केन्द्रों की ग्राम पंचायतों में ही अलग से काउंटर बना कर किया जाएगा।

बैज ने कहा इस संबंध में शासन के तरफ से कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है और ना ही कोई निर्देश जारी हुआ है, जिसके कारण उनको समर्थन मूल्य पर ही भुगतान हो रहा है। किसान चिंतित हैं कि उनको 3100रू कब और कैसे मिलेगी। राज्य सरकार के द्वारा विधानसभा में पेश किए गए अनुपूरक बजट में भी धान खरीदी के लिए कोई वित्तिय व्यवस्था नहीं है, इससे और ज्यादा किसानों की चिंता बढ़ गई है। बैज ने कहा मंत्रीमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण के साथ ही सरकार के गठन की प्रकिया पूरी हो गई है। आग्रह है कि प्राथमिकता के आधार पर धान की कीमत 3100रू एकमुश्त भुगतान करने का निर्णय लेकर कियान्वित करवाया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news