गरियाबंद

भक्ति कपड़ों, सुंदरता या तन से नहीं, बल्कि मन से होती है-पं. कृष्णा
25-Dec-2023 4:00 PM
भक्ति कपड़ों, सुंदरता या तन से नहीं, बल्कि मन से होती है-पं. कृष्णा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 दिसंबर।
सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा एवं जनकल्याण समिति नवापारा द्वारा आयोजित शिवमहापुराण के द्वितीय दिवस रविवार को कथा में प्रथम गणपति भगवान, गुरुदेव, मां सरस्वती वंदना, हनुमानजी, का सुमिरन करते हुए बाबा भोलेनाथ का पूजन कैसे करें, बकरेश्वर भगवान की कथा का वर्णन, भगवान ब्रहमा और विष्णु का आपस में कौन बड़ा विवाद और भगवान भोलेनाथ का अरुणांचल महादेव के रूप में प्राकट्य की कथा का वर्णन, पार्थिव शिवलिंग निर्माण और पूजन विधि वर्णन, कुबेरजी को कुबेर पद कैसे प्राप्त हुआ, चारों वर्षों के कर्म, आचरण कलयुग में किस प्रकार के होंगे इस पर 10 वर्षीय पं. कृष्णा महाराज ने विस्तार से समझाया। 

महाराज जी ने बताया कि कथा का अर्थ केवल ग्रंथ पढऩा या सिखाना, भजन सुनना ही नहीं होगा, बल्कि आपके सामाजिक जीवन, व्यवहार में परिवर्तन लाना और दुखों से मुक्ति दिलाना ही कथा है। सत्संग ही भगवत भक्ति है। उन्होंने आगे कहा कि तन भी एक घर है अपना। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हम किराये के मकान में रहते हैं तो कभी ना कभी मकान खाली करके जाना पड़ता है, उसी तरह यह भी एक किराये का घर है, जिससे कभी ना कभी हमें खाली करना ही पड़ेगा। यदि खाली नहीं किए तो धक्के मारकर निकाल दिए जाओगे। 
उन्होंने आगे बताया कि आप घूमते-घूमते शिवमहापुराण की कथा सुनने आए हो, एक दिन ऐसा आयेगा कि भोलेबाबा आपके घर घूमते-घूमते आ जाएंगे। महाराज जी ने पीछे बैठी एक विकलांग बालिका को सामने बुलाकर बिठाते हुए कहा कि आप शरीर से तो विकलांग हो, मगर मन से नहीं। इसलिए भक्तों को बताना चाहता हूं कि भक्ति कपड़ों से नहीं, सुंदरता से नहीं, तन से नहीं, बल्कि मन से होता है। 

कैमरे दो होते हैं, ऊपर से मेकअप करके फोटो निकालो, फोटो सुंदर आता है, और एक होता है एक्सरे जो शरीर के अंदर की फोटो दिखाता है। उसी प्रकार ये संसार के सामने कितना भी सजकर चले जाएंगे आपको लोग सुंदर समझेंगे, सुंदरता को मगर भगवान ऊपर की सुंदरता नहीं देखता, बल्कि मन की सुंदरता को देखते हैं। रविवार को कथा में कृष्ण राधा की झांकी प्रस्तुत की गई, जिसे देख दर्शक नाचने लगे। 
---------------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news