गरियाबंद

यातायात, साइबर कैफे पर जागरूकता शिविर
27-Dec-2023 2:18 PM
यातायात, साइबर कैफे पर जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 दिसंबर।
समीपस्थ ग्राम हसदा नं. 02 में फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिवस के प्रथम सत्र में प्रभात फेरी के माध्यम से आमजनों का जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामवासियों ने योगाचार्य पोखन ठाकुर के योग कार्यशाला का लाभ उठा रहे हैं। शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से मानवीय उपचार हेतु, हैप्पी हेल्प फिट कम्यूनिटी के परमानंद पैकरा, बी.एम. ध्रुव, संतोषी ध्रुव व मंजू ध्रुव ने बढ़ते उम्र को ध्यान मे रखते हुए, अपने स्वास्थ्य को कैसे संतुलित रख सकते है? इन पर बृहत रूप से जानकारी स्वयंसेवकों को दिया। बौद्धिक परिचर्चा सत्र में अनुशासन साहू व हरीश साहू (व्यवहार न्यायालय के अधिवक्तागण) ने यातायात के नियमों तथा साइबर अपराधों के बारे में बताया कि बिना बीमा पॉलिसी, बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र व बिना लाइसेंस के वाहनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। माल वाहकों में यात्रियों को यात्रा नहीं करना चाहिए। साथ ही यह भी जरूरी है कि वाहन का फिटनेस प्रमाणपत्र होना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news