गरियाबंद

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसेवा के प्रति समर्पित यात्रा है-चुन्नीलाल
27-Dec-2023 2:19 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसेवा  के प्रति समर्पित यात्रा है-चुन्नीलाल

सांसद-विधायक सेमरतरा के संकल्प यात्रा में शामिल हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 दिसंबर।
केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम सेमरतरा में आयोजित की गई। कार्यक्रम में सभी विभागों के योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया व सभी अधिकारियों को योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सकें इसके लिए सुनिश्चित करने की बात कही। 

मुख्य अतिथि महासमुन्द लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को जनसेवा के प्रति समर्पित यात्रा बताया। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान कायम कर रहा है। ग्रामीण स्तर से लेकर उच्च स्तर तक हर आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रही है यह मोदीजी का महत्वपूर्ण विजन भी है। 

राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि मोदीजी की गारंटी रथ मोदीजी की गारंटी को लेकर साथ गांव-गांव में दस्तक देते हुए लोगों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं व विकासात्मक उपलब्धियों से अवगत करा रहे हैं। इस यात्रा में लोगों को सीधे रूप से जोड़ते हुए उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। यह मोदी की गारंटी है जो पूरा होकर रहेगी। 

इस दौरान अतिथियों ने शासन की योजनाओं के बारे में आमजनों को संबोधित कर बताया। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से दवाइयों के छिडक़ाव की प्रदर्शनी भी की गई। 

आत्मनिर्भर भारत बनाने की ली शपथ
संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं, अधिकारियों व आम लोगों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली। सभी ने एक सुर से कहा कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जनपद सदस्य नीरा साहू, सरपंच सुंदर साहू, किशोर साहू, प्रकाश साहू, बोधन साहू, पन्ना साहू, धीरेन्द्र साहू, इंद्रकुमार साहू, शंकर साहू, दिलीप साहू सहित अधिकारी कर्मचारी व ग्रामवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news