गरियाबंद

नगर पालिका के सभा कक्ष में सुशासन दिवस पर कवि सम्मेलन
27-Dec-2023 2:20 PM
नगर पालिका के सभा कक्ष में सुशासन दिवस पर कवि सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 दिसंबर।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में साहित्यिक संस्था त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के कवियों का कवि सम्मेलन व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

कवि सम्मेलन प्रारंभ होने के पूर्व सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, प्रसन्न शर्मा नेता प्रतिपक्ष व सब इंजीनियर यशवंत कुमार साहू व आमंत्रित कवियों के द्वारा वीणा वादिनी मां सरस्वती के चित्र एवं अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित किया गया। मौके पर कवि किशोर निर्मलकर गायक ने अपने इस सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पश्चात राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मोहनलाल मानिकपन भावुक ने काव्य पाठ किया। 

उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश भी डाला। रामेश्वर रंगीला ने हास्य व्यंय से ओतप्रोत अपनी रचनाओं का पाठ किया। खंडवा नवा रायपुर से पधारे छत्तीसगढ़ी रचनाकार नरेंद्र पार्थ ने काव्य पाठ कर कवि सम्मेलन को ऊंचाई प्रदान की। सुमधुर गीतकार किशोर निर्मलकर ने गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियां बटोरी। 

युवा कवि तुकाराम कंसारी संघर्ष ने अटल बिहारी वाजपेयी पर केंद्रित रचना का पाठ किया। छत्तीसगढ़ी रचनाकार रोहित साहू माधुर्य ने छत्तीसगढ़ी में रचना सुनाकर श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। कवि सम्मेलन का मंच संचालन कर रहे डॉ. रमेश सोनसायटी कलम वीर ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध रचना का पाठ एवं स्वरचित रचना का पाठ सरकर उन्हें नमन किया। कवियों का सम्मान श्रीफल साल प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर बॉबी चावला पार्षद, टिंकू सोनी व नगर पालिका कर्मी सहित बड़़ी संख्या में काव्य रसिक श्रोता गण, स्वच्छता दूत व सफाई कर्मी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा में किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news