रायगढ़

जनदर्शन में दो लोगों का मौके पर ही बना राशन कार्ड
27-Dec-2023 4:43 PM
जनदर्शन में दो लोगों का मौके पर ही बना राशन कार्ड

कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 दिसंबर।
जनदर्शन में मंगलवार को लोग बारी-बारी से अपना आवेदन लेकर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के समक्ष पहुंच रहे थे और अपनी मांग एवं समस्यायें बता रहे थे। इसी बीच रायगढ़ की अंजूलता बरेठ एवं रोक्साना खातून राशन कार्ड बनाये जाने के संबंध में कलेक्टर के समक्ष जब आवेदन प्रस्तुत किया और उन्होंने अपनी बात रखी, तो कलेक्टर ने उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए और फिर क्या आज जनदर्शन में मौके पर ही दोनों महिलाओं का राशन कार्ड बनाकर सौप दिया गया। दोनों महिलाओं ने खुशी पूर्वक कलेक्टर को अपना धन्यवाद दिया।

प्रति सप्ताह मंगलवार को कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन हो रहा है। जहां लोग अपनी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुंच रहे है। कलेक्टर श्री गोयल सभी आवेदन पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए है। 

इसी कड़ी में कल ग्राम-पतरापाली के पवन पटेल अपने दिव्यांग पुत्र विक्की पटेल को लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर के समक्ष अपने पुत्र का विकलांग पेंशन दिलाये जाने हेतु निवेदन किया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 75 प्रतिशत दिव्यांगता की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि पहले उनके पुत्र को विकलांग पेंशन मिलता था। लेकिन बीते ढ़ाई वर्षो से उसका पेंशन रूक जाने से बहुत समस्या हो रही है। इसी तरह बोईरदादर रायगढ़ की दिव्यांग  सुकमती खडिया विकलांग पेंशन की मांग हेतु आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वे एक पैैर से दिव्यांग होने के कारण कही भी बाहर कामकाज करने में तकलीफ होती है। पति अकेले मजदूरी का कार्य करते है। उनके अकेले की कमाई से घर का गुजारा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कलेक्टर के समक्ष विकलांग पेंशन के लिए आवेदन दिया। 

श्री गोयल ने उक्त आवेदन पर समाज कल्याण विभाग को शीघ्र कार्रवाई करते हुए पेंशन दिलाए जाने के निर्देश दिए। गांधी नगर की ईश्वरी दिव्य आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर नियुक्ति दिलाए जाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद दो बच्चों के साथ जीवन-यापन करने में बहुत कठिनाई हो रही है। उन्होंने बताया कि वे 12 वीं तक पढ़ाई की है। कलेक्टर श्री गोयल ने महिला बाल विकास अधिकारी को उक्त आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम-जरीडीह के शशिभूषण गुप्ता वन भूमि अधिकार पट्टा की नवीनीकरण की सत्यप्रतिलिपि प्रदाय करने हेतु आवेदन लेकर पहुंचे थे। 

उन्होंने कहा कि उनको अपना अधिकार पुस्तिका प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने वन भूमि अधिकार पट्टे की सत्य प्रतिलिपि प्रदाय करने हेतु आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल ने डीएफओ धरमजयगढ़ को उक्त आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसी तरह अन्य लोग भी राशन कार्ड, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, सहायता राशि सहित अन्य मांगों से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news