रायगढ़

गोवर्धनपुर सडक़ जर्जर, मोहल्लेवासियों ने फिर उठाई निर्माण की मांग
27-Dec-2023 7:10 PM
गोवर्धनपुर सडक़ जर्जर, मोहल्लेवासियों ने फिर उठाई निर्माण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 दिसंबर। रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगा हुआ एक ऐसा कालोनी भी है शहर में जहां रायगढ़-लैलूंगा के चक्कर में यहां के निवासियों को बीते 10 साल से अधिक समय से कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं, इस कालोनी के रहवासी एक दो बार नहीं बल्कि कई बार अपनी समस्या लेकर जिला कलेक्टर के दरबार में अपनी शिकायत लेकर पहुंच चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन के शिवा कुछ मिला ही नहीं। इसी जर्जर सडक़ को लेकर मोहल्लेवासी फिर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपकर सडक़ सुधार की मांग दोहराई।

यूं तो रायगढ़ शहर के वार्ड नंबर 47 गोवर्धनपुर मार्ग में स्थित एश्वर्यम कालोनी  कालोनी के सामने की एकमात्र सडक़ वैसे तो कई गांव के अलावा शहर को जोड़ती है, परंतु 10 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद शहर से लगे हुए इस कालोनी में विकास पहुंचा ही नहीं। सडक़ में बने बड़े-बड़े गड्ढे बरसात के दिनों में पता ही नहीं चलता की सडक़ में गड्ढे हैं या फिर गड्ढे में सडक़, एक दिन भी ऐसा नहीं बीतता जब इस कॉलोनी के रहवासियों को इस खस्ताहाल सडक़ से चोट नहीं पहुंची हो।

 इस मामले को लेकर क्षेत्र के मोहल्लेवासी एक बार फिर एकजुट हुए और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सडक़ निर्माण की मांग उठाई। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यदि इसके बावजूद भी हालात वैसे ही रहे तो आगे जाकर क्षेत्र के लोग इक_े होकर आर्थिक नाकेबंदी करने को मजबूर हो जाएंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news