गरियाबंद

भगवान दत्तात्रेय का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मना
28-Dec-2023 2:43 PM
भगवान दत्तात्रेय का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मना

गोस्वामी समाज किसी भी स्तर से कम नहीं है-सांसद साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा भगवान दत्तात्रेय का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान दत्तात्रेय का पहट 5 बजे अभिषेक किया। इसके बाद पूजा अर्चना हुई। सत्यनारायण भगवान की कथा पंडितों के मुखारविंद से श्रद्धालुओं ने सुनी। दोपहर 12 बजे शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें गोस्वामी समाज के लोग हाथों में भगवा झंडा थामे भगवान श्री दत्तात्रेय का जयकारा लगाते मंदिर से निकले। जगह-जगह आतिशबाजी करते हुए बैंड बाजे के साथ बस स्टैंड, पं. सुंदरलाल शर्मा चौक, गौरव पथ रोड से होते हुए वापस मंदिर में समापन हुआ। सामूहिक भोग प्रसाद का भी वितरण किया गया। दोपहर 2.30 बजे अतिथियों का स्वागत, और भगवान के व्यक्तित्व व कृतित्व पर उद्बोधन हुआ। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा में राजनीति, धर्म और सामाजिक जीवन सभी में गोस्वामी समाज किसी भी स्तर से कम नहीं है। इस समाज का अहसान मेरे परिवार पर है। सनातन धर्म की रक्षा के लिए जितना इस समाज ने किया है शायद किसी ने किया होगा। चारों शंकराचार्य इसी समाज से हैं, जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए हमेशा प्रचार किया है। हर दृष्टिकोण से कहीं न कहीं समाज का उपदेश मिलता रहता है। 

उन्होंने आगे कहा कि जब देश आजाद हुआ तब मणिपुर के मणिपुरी लोगों ने वैष्णव मत को स्वीकार किया। पूरा मणिपुर आपकी शरण में है। गोस्वामी समाज का बहुत बड़ा प्रभाव है। आजादी की लड़ाई में इस समाज का बहुत बड़ा योगदान है। 

राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि दत्तात्रेय ब्रह्मा, विष्णु व महेश के अंश हैं। तीनों के संयुक्त रूप में दत्तात्रेय की पूजन आराधना होती है। उन्होंने जिससे भी ज्ञान मिला वह उसे प्राप्त कर लिया। यहां तक की पागल व्यक्ति से भी ज्ञान अर्जन किया। जिसे न खाने की चिंता होती है न रहने की। ना ही उसे धूप परेशान करती है और ना ही बरसात। मनुष्य को जहां से ज्ञान मिले उसे प्राप्त कर लेना चाहिए, व्यक्ति जिंदगी भर सीखता है। नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने कहा कि दत्तात्रेय भगवान ने 24 गुरु बनाए थे, उन्होंने मानव जाति को संदेश दिया कि प्रत्येक मनुष्य गुरु के बिना अधूरा है। उन्हें गुरु बनाना ही पड़ता है। क्योंकि गुरु से भगवान की प्राप्ति होती है, जब भी गुरु बनाएं भली भांति सोच समझ लें। 

गोस्वामी समाज के प्रांतअध्यक्ष अशोक गिरी गोस्वामी ने कहा कि राजिम में भगवान दत्तात्रेय का मंदिर अत्यंत प्राचीन है। बहुत पहले से यहां वृहद कार्यक्रम होता आ रहा है। हमारे पूर्वजों के जमाने से महीने भर तक यहां बैठकें होती थी, जिसमें सामाजिक एकता को सुदृढ़ किया जाता था। आज भी जयंती समारोह को मनाने पूरे छत्तीसगढ़ से सामाजिक बंधु उपस्थित हो रहे हैं। 

पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल शाम को मंदिर प्रांगण पर पहुंचे और भगवान दत्तात्रेय के दर्शन किए। इसके अलावा उपस्थित सभी अतिथियों ने भी भगवान दत्तात्रेय की पूजा अर्चना की तथा श्रीफल चढक़र प्रदेश की खुशहाली की कामना की। सामाजिक नेता व कवि नूतन लाल साहू ने कहा कि धर्म के रास्ते पर चलने से अनुशासन मिलता है। इस समाज का अनुशासन व एकता तारीफे काबिल है। गोस्वामी समाज के गरियाबंद जिला अध्यक्ष काशीपुरी कुंदन ने स्वागत भाषण दिया तथा अतिथियों को मांग पत्र भी सौंपे। 

कार्यक्रम में चंद्रशेखर साहू, मधुबाला रात्रे, लाला साहू, बोधन साहू को भगवा गमछा, श्रीफल और श्री दत्तात्रेय का छाया चित्र भेंट किया। 
इस अवसर पर युवक युवतीय परिचय सम्मेलन तथा प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। मंच से ही भागवताचार्य पूज्या गीता गोस्वामी सहित उपस्थित पत्रकारों एवं वरिष्ठ समाजसेवियो का भी गमछा श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन महासमुंद जिला अध्यक्ष तोषणगिरी एवं आभार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी ने किया। 

इस अवसर पर संरक्षक उमेश भारती, भुपेंद्र पुरी, कामेश्वर पुरी, जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, सभापति पुष्पा गोस्वामी, रोशनी गोस्वामी, राजरानी, अर्चना, किरती, दीनदयाल पुरी, अखिलेश पुरी, गिरेंद्र, ओंकार पुरी,नारेंद, धर्मेन्द्र, लवकिशन, रिकेश साहू, रामकुमार साहू, खुशी साहू, विश्वनाथ पुरी गोसाई, हरिहर गिरी, प्रहलाद गिरी, केशव गिरी, सहित प्रदेशभर से सामाजिक जन बड़ी तादात में मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news