गरियाबंद

मानिकचौरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा
28-Dec-2023 2:44 PM
मानिकचौरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा-इंद्र कुमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 दिसंबर।
विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम मानिकचौरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, जनपद सदस्य सूरज साहू, जिनेश्वरी ध्रुव, किसान नेता चंद्रिका साहू, सरपंच बुद्धेश्वर साहू उपस्थित थे। 

इस अवसर पर इंद्र कुमार साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शहरों को विकसित बनाने के साथ-साथ गांवों में भी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बना रही है। भाजपा सरकार मध्यम वर्ग के परिवारों का सपना पूरा करने के लिए भी हर संभव प्रयास कर रही है। विधायक श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की हैं। इसलिए भाजपा गांव-गांव पहुंचकर योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाएगी। 

आजादी के 100वीं वर्षगांठ में विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा देश - चंद्रशेखर
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को दो साल के बोनस मिलने से काफी राहत मिलेगी। श्री साहू ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा नरेन्द्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा है। 26 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मौके पर लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश जब अपनी आजादी का 100 वीं वर्षगांठ मनायेगी तो विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा। उन्होंने सभी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील की। 

सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य के भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिले इसी उद्देश्य के साथ यह संकल्प यात्रा अभियान चलाया जा रहा है। 
इस अभियान के जरिए केंद्र सरकार का प्रयास आम लोगों को स्वच्छता सुविधा, वित्तीय सेवा, आवास से लेकर दूसरी जरूरी सेवाएं प्रदान कराना है। साथ ही साथ समाज के अंतिम छोर पर बसे लोगों तक सुविधाएं विकसित करना है। 

इस अवसर पर पूर्व सरपंच मधुसूदन घृतलहरे, देवकी साहू, हेमलता साहू, पंडित गोविंद प्रसाद तिवारी, उप सरपंच हितेश मंडई, रमेश साहू कुमार, गज्जू साहू, डागेश्वर साहू, तुलसी मीना साहू, वनिता सेन, देवकी चंदेल, संतु साहू, मोहनी ध्रुव, अशोक साहू, उदय ध्रुव, रामगुलाल तारक, कैलाश तिवारी, सेवाराम साहू वरुण राठी, गोयल भट्ट, सागर साहू, खेलन साहू, जीतून साहू, चिंताराम साहू, महेंद्र रोहित तारक, सचिव घासुराम देवांगन के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। 

मंच संचालक चुमन लाल साहू एवं आभार मानिकचौरी सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने किया। कार्यक्रम के दौरान अन्नप्राशन, गोद भराई, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण तथा अन्य योजनाओ से लाभान्वित लोगों को सम्मान किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news