गरियाबंद

बोर्ड परीक्षाएं मार्च में, कोर्स पूरा कराने जुटे शिक्षक
29-Dec-2023 2:56 PM
 बोर्ड परीक्षाएं मार्च में, कोर्स पूरा कराने जुटे शिक्षक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 दिसंबर।
इस बार सीजी बोर्ड दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं एक और दो मार्च से शुरू हो रही हंै। इस साल सीजी बोर्ड परीक्षा में जिले के 24 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा दिलाएंगे, जिसमें दसवीं में सबसे अधिक 14 हजार 851 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि बारहवीं में करीब 10 हजार 324 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। मुख्य परीक्षा के पहले सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की जाएंगी।

जिले के स्कूलों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने समय सारिणी घोषित कर दी है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रैक्टिकल एवं परियोजना परीक्षा 10 से 31 जनवरी के मध्य जिले के सभी मान्यता प्राप्त हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में आयोजित की जाएगी। समय सारिणी के मुताबिक 1 मार्च से बारहवीं तथा 2 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू हो जाएगी। बारहवीं की परीक्षा 23 मार्च और 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी।

जानकारी अनुसार माशिमं द्वारा इस संबंध में पूर्व में ही दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें मान्यता प्राप्त स्कूलों में तय तिथि के मध्य प्रेक्टिकल परीक्षा व परियोजना कार्य संपन्न कराना अनिवार्य है। इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड में जिले के 24 हजार से अधिक विद्यार्थी दिलाएंगे। 

मालूम हो कि इस वर्ष चुनाव की वजह से अधिकांश शिक्षक काफी व्यस्त रहे। फलस्वरूप अनेक स्कूलों में कोर्स अधूरे हैं। आगामी कुछ माह में ही दसवीं बारहवीं की परीक्षाओं को देखते हुए अब शिक्षक कोर्स पूरे करने के लिए पसीना बहा रहे हैं। इस बार बोर्ड परीक्षाओं के पूर्व प्री बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की भी तैयारी चल रही है। 

24 हजार से अधिक देंगे सीबीएसई परीक्षा
जिले के सीबीएसई स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा अभी शुरू नहीं हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष सीबीएसई मुख्य परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 24 हजार से अधिक नियमित विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है।)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news