गरियाबंद

नर्सरी में छापामार, 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली को तर्री डीपो लेकर पहुंची टीम
30-Dec-2023 2:42 PM
नर्सरी में छापामार, 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली को तर्री डीपो लेकर पहुंची टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 दिसंबर।
शुक्रवार को तडक़े सुबह वन विभाग की टीम ग्राम कोलियारी (लखना) के नर्सरी में अचानक पहुंचकर छापामार कार्रवाई की है। मौके पर चार ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी हुई पाई गई, जिसे वन विभाग की टीम अपने अभिरक्षा में लेकर तर्री (नवापारा) पहुंची। यहां जांच उपरांत चारों गाडिय़ों को छोड़ दिया गया।

इस संबंध में तर्री (नवापारा) डिपो प्रभारी रोहित साहू ने बताया कि कोलियारी से ट्रैक्टरों को संदिग्ध मानकर तस्दीक के लिए डिपो लाई गई थी, लेकिन किसी प्रकार से गड़बड़ी या दोषी नहीं पाया गया है। इसलिए सभी ट्रैक्टरों को छोड़ दिया गया है। रोहित ने बताया कि संबंधित ट्रैक्टरों द्वारा वन विभाग के जगह पर खुदाई नहीं कर रहा था, हो सकता है नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते होंगे। यह हमारे विभाग का मामला नहीं है, खनिज विभाग का है।

वहीं इस संबंध में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन ने बताया कि गांव से लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। यह सब खनिज, फॉरेस्ट और पंचायत की मिलीभगत से हो रहा है। अवैध उत्खनन से राजस्व की क्षति हो रही है। साथ ही पेड़ों का भी लगातार दोहन हो रहा है। वहीं माफिया के विरुद्ध किसी भी प्रकार के कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news