राजनांदगांव

मोटर साइकिल चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, दो बाइक बरामद
05-Jan-2024 3:33 PM
मोटर साइकिल चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, दो बाइक बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जनवरी।
खैरागढ़ इलाके में दो अलग-अलग स्थानों से मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। साथ ही आरोपी के पास से चोरी किए गए दो मोटर साइकिल को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देवारीभाट निवासी हर्ष वर्मा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 जनवरी को अपनी मोटर साइकिल से दोपहर निजी काम से खैरागढ़ गया, जो अपनी मोटर साइकिल भारतीय स्टेट बैंक एटीएम मशीन कक्ष के बाहर खड़ी कर पैसे निकालने गया। पैसे निकालकर वापस आकर देखा तो उसकी मोटर साइकिल नहीं थी, कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। 

इसी तरह पेंड्रीकला निवासी देवीचंद पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 जनवरी को शाम मिस्त्री काम के लिए वार्ड नं. 4 खैरागढ़ निवासी शेखर राजपूत के घर के बाहर रोड किनारे अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर काम करने घर अंदर गया। काम पूरा होने के बाद घर जाने के लिए अपनी मोटर साइकिल को खड़ी किए स्थान पर जाकर देखा तो नहीं था। अपने स्तर पर आसपास पता किया, पता नहीं चला, कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्रार्थियों की रिपोर्ट पर खैरागढ़ थाना में प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। केसीजी जिले की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले, निरीक्षक राजेश देवदास के मार्गदर्शन में निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में अज्ञात मोटर साइकिल चोर की सुरागरसी के लिए टीम अलग-अलग दिशाओं में रवाना होकर संदिग्ध व्यक्तियों, पूर्व में चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे आरोपियों की गतिविधियों पर निगाह रखने मुखबीर लगाया गया। 

नतीजतन आरोपी रूपेश पाल 25 साल निवासी गंजीपारा वार्ड नं. 4 खैरागढ़ को अपने घर में दो मोटर साइकिल छिपाकर रखे होने की जानकारी मिली। संदेही को पुलिस हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर 2 जनवरी को अलग-अलग जगह से दो मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी रूपेश के मेमोरेंडम कथन के आधार पर चोरी गई दो मोटर साइकिल को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया। बाद जेल भेजने आदेश होने पर उपजेल सलोनी में दाखिल किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news