राजनांदगांव

यूथ क्लब की एमसी इलेवन पर 5-7 की आसान जीत
05-Jan-2024 3:34 PM
यूथ क्लब की एमसी इलेवन पर 5-7 की आसान जीत

पैंथर्स ने मोतीपुर को 10-6 गोल से किया पराजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जनवरी।
सीनियर मॉर्निग हॉकी ग्र्रुप द्वारा आयोजित सीनियर मॉर्निंग ग्र्रुप 7-ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को दूसरे दिन का पहला मैच यूथ क्लब विरुद्ध एमसी इलेवन के मध्य खेला गया। मैच शुरूआत के पूर्व एलेक्सेंडर कीरो डीएसपी छत्तीसगढ़ पुलिस, ए एक्का सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजनांदगांव, रवि कोंडहैया महासचिव छत्तीसगढ़ तैकंडो, आशीष पांडेय, इंदर साहू, साक्षी भाटिया, संगीता मिश्रा सहित अन्य अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

स्पर्धा में पहला मैच यूथ क्लब विरुद्ध एमसी इलेवन के मध्य हुआ। मैच के शुरूआती समय में ही एमसी इलेवन ने पहले ही मिनट में मनीष सोनी 2 गोल कर 0-2 का स्कोर कर लिया था, किन्तु यूथ क्लब के खिलाडिय़ों ने इस बढ़त को ज्यादा देर नहीं रहने दिया और मैच के 10वें व 17वें मिनट में दिलीप रावत व गुमान साहू ने गोल करते 2-2 की बराबरी पर ला दिया। मैच के 23वें मिनट में गुमान साहू ने स्ट्रोक में गोल करते 2-3 बढ़त बनाई थी, जिसे एमसी इलेवन के शकील अहमद ने स्ट्रोक में गोल करते 3-3 गोल की बराबरी की। यूथ क्लब के खिलाडिय़ों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते यूथ क्लब की ओर से 2 गोल अब्दुल कादिर, 1 गोल सोमनाथ यादव, 1 गोल विकास वैष्णव ने किया। एमसी इलेवन की ओर से शकील अहमद ने 2 गोल किया। इस मैच को यूथ क्लब ने 5 के मुकाबले 7 गोल से जीत दर्ज की।

दूसरे मैच में पैंथर्स क्लब ने शहीद राधे मोतीपुर से 6 के मुकाबले 10 गोल से आसान जीत हासिल की। पैंथर्स क्लब की ओर से गुणवंत पटेल ने 6 गोल, पीयूष साहू ने 3 गोल व तौफीक अहमद ने 1 गोल किया। वहीं शहीद राधे मोतीपुर की ओर से पीयूष वर्मा ने 4 गोल, खेमराज सिन्हा 1 गोल व लक्ष्मण यादव ने 1 गोल किया। मैच में किशोर धीवर, खुशाल यादव, रवि राव, अभिनव मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

मैच में छत्तीसगढ़  हॉकी व जिला हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता, आशा थॉमस, प्रकाश शर्मा, अजय झा, नीलम चंद जैन, संजीव पटेल, छोटे लाल, राजू रंगारी, शिवा चौबे, अब्दुल कादिर, प्रिन्स भाटिया, अखिलेश मिश्रा, घनश्याम सिंह, भागवत यादव, मृणाल चौबे, श्यामलाल, चंदन भारद्वाज, महबूब खान, दिलीप रावत, विकास वैष्णव, सचिन खोब्रागडे, योगेश द्विवेदी, महेंद्र सिंह ठाकुर, गुणवंत पटेल शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news