राजनांदगांव

फरियादियों से मिले विस अध्यक्ष रमन
05-Jan-2024 3:37 PM
फरियादियों से मिले विस अध्यक्ष रमन

किसी ने पेंशन, तो किसी ने सामाजिक भवन और मांगी आर्थिक मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जनवरी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय विधायक कार्यालय में जनदर्शन के तहत फरियादियों से मुलाकात की। दूर-दराज से पहुंचे लोगों ने अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर विस अध्यक्ष से लिखित आवेदन देकर सहायता के लिए गुहार लगाई। विधायक निर्वाचित होने के बाद डॉ. सिंह का यह पहला जनदर्शन कार्यक्रम था। 

डॉ. सिंह ने आम लोगों से भेंट करने के लिए आज की तारीख का ऐलान किया था। जिसके चलते उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।  डॉ. सिंह ने तय समय पर लोगों से मुलाकात करते उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों की निजी और सामाजिक समस्याओं को सुनकर उन्होंने उचित मदद का आश्वासन दिया। एक रिटायर्ड पटवारी ने आवेदन देकर पेंशन नहीं मिलने की जानकारी देते विस अध्यक्ष से सहायता मांगी। राजनारायण जांगडे नामक उक्त सेवानिवृत्त पटवारी ने पेंशन नहीं मिलने से आर्थिक समस्या को लेकर अवगत कराया। 

इसी तरह ग्राम बिरेझर से पहुंचे नरसिंह साहू, विष्णुराम साहू समेत अन्य ग्रामीणों ने धान खरीदी केंद्र नवागांव में खोलने  की मांग की। डॉ. सिंह ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इसी तरह जिला छग निषाद (केंवट) समाज  ने जिला कार्यालय के पास छात्रावास विस्तार एवं प्रवेश द्वार से निर्माण से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। इस तरह डॉ. सिंह से भेंट करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news