राजनांदगांव

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का हो बेहतर क्रियान्वयन - गीता
05-Jan-2024 3:52 PM
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं  का हो बेहतर क्रियान्वयन - गीता

सामान्य सभा की बैठक में जिपं अध्यक्ष ने दिए अफसरों को निर्देश

राजनांदगांव, 5 जनवरी। जिला पंचायत सभागार में गत दिनों साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं चर्चा, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित आदि योजनाओं की जानकारी एवं चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने अधिकारियों को निर्देश करते कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो।

बैठक में कहा गया कि डोंगरगांव में हो रहे डिवाइडर निर्माण की अनियमितता होने पर ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। हरणसिंघी जुरलाखुर्द सडक़ निर्माण 3 साल से अधूरा पड़ा है। गातापार से लिमदुटोला पीएम सडक़ अच्छे सडक़ को उखाडक़र नया सडक़ बनाया जा रहा है। सुकुलदैहान में आत्मानंद स्कूल निर्माण कार्य में अनियमितता के कार्यों पर भी सवाल उठाए। आंगनबाड़ी निर्माण के लिए 31 भवन में निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है, किंतु अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। मोहला-मानपुर में 95 आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो चुके हैं। पीडब्लूडी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही कोरोना वायरस की बढ़ाते संक्रमण को देखते जिला चिकित्सालय एवं अस्पतालों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित विभागीय अधिकारियों को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, सभापतिगण, सदस्यगण, जनपद अध्यक्षगण, अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news