गरियाबंद

सीएम साय से पूर्व कृषि मंत्री ने की सौजन्य मुलाकात
06-Jan-2024 2:54 PM
सीएम साय से पूर्व कृषि मंत्री  ने की सौजन्य मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 जनवरी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पूर्व कृषिमंत्री चन्द्रशेखर साहू के नेतृत्व में पूर्व सरपंच टीकम चन्द साहू ने मिलकर धान से बनी पगड़ी पहनाई एवं छग महतारी की प्रतिकात्मक मूर्ति भेंट की। 

उन्होंने श्री साय का पिछले दो वर्ष के बकाया धान के बोनस राशि, 18लाख पीएम आवास, 21 क्ंिवटल धान खरीदी, 3100 रुपये धान का मूल्य एक किश्त में तथा पीएससी घोटाले की जांच करवाने निर्णय के लिए आभार प्रकट किया। 

टीकम चन्द साहू ने बताया कि मुलाकात के दौरान सीएम साय से कुछ मांगे भी रखी गई। जिसमें रबी फसल 2023 के ऋणि किसानों का ब्याज मुक्त जो कर्ज माफी के चक्कर में पटाए नहीं थे, द्वितीय धान खरीदी 15 फरवरी तक बढाय़ा जाए, पूर्व सरकार के द्वारा उपार्जित धान के चौंथा किश्त एवं छग के निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति प्रत्येक पंचायत में डॉ रमन सिंह जी के कार्यकाल में निर्मित अटल स्मारक पर पंचायत निधि से हो एवं अयोग्य शिक्षा कर्मी एवं शासकीय कर्मी जो मेरिट का फर्जी अंकसूची बनवा कर नौकरी कर रहा है। मार्कशीट का भौतिक सत्यापन संबंधित स्कूल और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से करके 15 वर्ष के वेतन की रिकवरी आदेश कर 420 के तहत कार्रवाई करें, लखना कोलियारी के बीच महानदी पर तटबंध के लिए बजट सत्र में शामिल करने की मांग की गई है। 

टीकम साहू ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री श्री साय बहुत ही सरल एवं संवेदनशील हैं जिन्होंने सारी बातों को ध्यानपूर्वक सुनकर मांगो पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री के अलावा ग्राम तर्री के लखन लाल सिन्हा, नवापारा से पत्रकार डॉ.लीलाराम साहू, प्रवीण साहू, दीपक ठाकुर आदि मौजूद थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news