रायगढ़

7 घरों के ताले टूटे, नगदी-जेवर की चोरी
06-Jan-2024 4:47 PM
7 घरों के ताले टूटे, नगदी-जेवर की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जनवरी।
जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने कंचनपुर के पास स्थित शासकीय कालोनी में धावा बोलते हुए 7 मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम डॉग स्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर चोरों की पतासाजी में जुट गई है। इस घटना ने घरघोड़ा में पुलिसिंग व्यवस्था और गश्त की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के धरमजयगढ़ मार्ग में स्थित कंचनपुर के पास स्थित एक शासकीय कालोनी में अज्ञात चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से धावा बोलते हुए ब्लाक शिक्षा अधिकारी केपी पटेल के मकान के अलावा 6 अन्य मकानों का ताला तोड़ते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी केपी पटेल के मकान से 1 नग चांदी की पायल, 1 चांदी की बिछिया के अलावा तकरीबन 8 से 10 हजार रूपये की नगदी की चोरी हुई है। इसके अलावा अन्य 6 मकानों में आरआई प्रवीण लकड़ा, पटवारी अनीता पटेल, जितेंन्द्र पन्ना, रामकुमार जायसवाल, जनपद के अधिकारी अन्तरेश तिग्गा, हेमंत यादव के घरों से चोरी गए सामानों की जानकारी नही मिल सकी है। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों के द्वारा मकानों से ज्यादा कुछ नही मिलने से उन्होंने नायब तहसीलदार की मोटर सायकल लेकर भी फरार हो गए है। बताया यह भी जा रहा है कि इतने बड़े शासकीय कालोनी में कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नही लगाया गया था।

शासकीय कालोनी में एक साथ 7 मकानों में चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम, घरघोड़ा थाने की टीम के अलावा डॉग स्वायड की टीम भी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news