गरियाबंद

खान-पान में परहेज कर बढ़ते वजन को करें नियंत्रित
07-Jan-2024 3:28 PM
खान-पान में परहेज कर बढ़ते वजन को करें नियंत्रित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 7 जनवरी। छत्तीसगढ़ योग आयोग व ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ऑफिसर संगठन एवं जननी सेवा संस्थान के द्वारा प्रतिदिन प्रात: नि:शुल्क योगा प्राणायाम शिविर का आयोजन  किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गत दिनों प्रात: 6.30.से 7.30 तक योगा प्राणायाम और ध्यान योग शिविर का आयोजन  नेहरू गार्डन सिविल लाइंस धमतरी में किया गया।

इस ध्यान योग शिविर में मुख्य रूप से डॉ. एस मधुप  कुशवाहा वरिष्ठ चिकित्सक जिला अस्पताल व चीफ कन्वेनर, ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ऑफिसर ग्रुप ने लोगों को ठंड के मौसम में ब्लड प्रेशर, शुगर और  ह्रदय संबंधित रोगी,व्यक्तियों को योग एवं खान पान में परहेज कर जटिल रोग से आसानी से काबू में करके एक अच्छी जिंदगी जीने एवं स्वस्थ रहने की सलाह दिए आगे बताया कि ठंड के मौसम में खास कर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

इसी कड़ी में अजय कुमार सिंह डीपीओ जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी लोगो से आह्वान किया कि खान पान में परहेज कर अपने बढ़ते वजन को नियंत्रित कर बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है।

इस योग शिविर आयोजित व सहयोग करने वालों में अंजू लता साहू, डॉ. भूपेंद्र सोनी,डॉ. शालिनी कुमारी, शेषनारायण गजेंद्र योग शिक्षक, हरविंदर छाबड़ा, पी कौर योग शिक्षिका, रमेश देवांगन मनोज सोनी का योगदान  रहा प्रतिदिन प्रात: योग शिविर लगाया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. भूपेंद्र सोनी ने कहा कि लोगों को विशेष रूप से योग के प्रति जागृत करने की जरूरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news