रायपुर

13 तक कुम्हारी ओवर ब्रिज बंद, दुर्ग के रास्ते बदले
08-Jan-2024 8:40 PM
13 तक कुम्हारी ओवर ब्रिज बंद, दुर्ग के रास्ते बदले

ओवरब्रिज पर लोड टैस्टिंग का काम शुरू

जाम से बचने इन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जनवरी। कुम्हारी में बनाए गए  ओवर ब्रिज पर लोड टेस्टिंग का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया है। जो अगले छह दिन तक चलेगा।  इस वजह से

 रायपुर  से दुर्ग आने वाले सभी वाहनों के लिए ओवर ब्रिज मार्ग  पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। जिन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, या समाचार नहीं पढ़ा,देखा ऐसे लोग परेशान होते रहे। इन्हें कुम्हारी से वापस महादेव लौटकर अमलेश्वर को रास्ते दुर्ग जाना पड़ा। वैैसे अगले छह दिन तक ऐसी स्थिति या  जाम  से बचने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रायपुर दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

चरोदा क्षेत्र के नागरिकगण रायपुर आने-जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से ग्राम उरला-ग्राम कुरूदडीह,-ग्राम पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग करें।

खुर्सीपार एवं पुरानी भिलाई के आमजन रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से ग्राम सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करें।

इसी प्रकार दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई- फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का

उपयोग करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news