रायपुर

पुलिस चुनाव में व्यस्त रही, चोरों ने दो घर साफ किए
09-May-2024 2:31 PM
पुलिस चुनाव में व्यस्त रही, चोरों ने दो घर साफ किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मई। पूरी पुलिस मंगलवार को चुनाव कार्य में व्यस्त थी और चोरों ने मौके का भरपूर फायदा उठाया।

राजधानी में दो पॉश कॉलोनियों में धावा बोलकर आठ लाख से अधिक के जेवरात, नगदी उड़ा गए। राजेंद्र नगर इलाके के   ला विस्टा कालोनी निवासी मनीष धुप्पड़ परिवार के मकान से नगदी 6 लाख और जेवर चोरी कर लिए गए। धुप्पड परिवार विदेश गया हुआ है। यह वारदात 1 मई से 8 मई के बीच किसी दिन हुई। कल जब परिवार लौटा तब इसकी जानकारी हुई। रामकुंड निवासी सुनील धुप्पड़ ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरों ने जेवर और नगदी रखी आलमारी को पूरी तरह तोडक़र साफ किया।

 टिकरापारा इलाके के रावतपुरा फेस वन में एक  बंद घर में ढाई लाख रूपए के जेवर चोरी कर लिए गए। इस मकान में नितेश यादव और पत्नी रहते हैं। वारदात बीती दोपहर से रात के बीच की है। नीतेश एचडीएफसी बैंक में कर्मचारी हैं।

 पुलिस ने  बताया कि  बीती शाम करीबन 7.30 बजे ड्यूटी से से वापस आकर बाहर जब नितेश ने देखा कि तो लोहे की गेट का ताला खोलकर अंदर गये तो देखे घर के मेन दरवाजा का कुंडी टुटा हुआ था। ताला लगा हुआ था दरवाजा खोलकर अंदर गये तो बेडरूम में रखा आलमारी का दरवाजा,  लाकर टुटा हुआ था। चोरी होने की शंका पर सामान चेक किया  तो  लाकर में रखा एक सोने का रानी हार दो  सोने की नेकलेस,  दो  सोने की चैन, एक  डायमण्ड रिंग 5  सोने की रिंग  5  सोने नोज पिन 5 जोड़ी सोने की झुमका  एक जोड़ी सोने के कंगन 10 जोड़ी चांदी की पायल ,10 जोड़ी चांदी की बिछिया व नगदी रकम करीबन 35,000 रूपये कुल कीमत  2,51,000 रूपये नही था। कोई अज्ञात चोर दिन में  चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news