रायपुर

लोको पायलट ने निकाली रैली, दिया धरना
09-May-2024 2:29 PM
लोको पायलट ने निकाली रैली, दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मई। लोको पायलट (रेल ड्राइवर) के संगठन ने अपनी मांगों को लेकर मुंडी गरम प्रदर्शन किया रायपुर क्षेत्र के लोको पायलटों ने  बीएमवाय

 लोको लॉबी से सुबह भिलाई लोको शेड बाइक रैली निकाली। जहां दिन भर रेल मंत्री, सीआरबी, जीएम, डीआरएम विरोधी नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । इनकी मांगों में  सभी लोको कैब वातानुकूलित करने, एफएसडी, टूल कीट लोको कैब में लगाएं, सीवीवीआरएस  हटाए लोको में शौचालय की व्यवस्था तथा लोको कैब में   निरीक्षक के लिए आराम दायक सीट,लुक बैक ग्लास लगाए जाएं ।

रेल इंजनों की गरमी से परेशान सैकड़ो लोको पायलट/सह लोको पायलटों ने आज ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर मुंडी गरम प्रदर्शन किया। संयुक्त क्रू लॉबी से बाइक रैली निकालकर कार्यालय होते हुए विद्युत लोको शेड भिलाई के सामने धरना दिया। पदाधिकारियों ने बताया कि भारतीय रेल के 15000 इंजनों में कुछ नए इंजनों को छोडक़र अधिकांश में आज भी नहीं लगा है। इंजन कैब का तपमान गर्मियों में 50-55 हो जाता है। जो लोको पायलटों व संरक्षा के प्रति रेल प्रशासन की उपेक्षा को दर्शाता है। अनेकों संरक्षा समितियों की अनुशंसाओं को भी लागू नहीं किया है। परंपरागत इंजनों में लकड़ी के पटिये वाली सीटें लगी है, पैर हवा में लटके रहते है। जहाँ भारत सरकार ने खुले में शौच न करने की व्यापक मुहिम चलाई है, वहीं ड्यूटी के दौरान महिला लोको पायलट भी खुले में शौच करने मजबूर है। उपरोक्त इंजन कैब की परिस्थितियां मिशन जीरो के लिए सबसे बड़ी बाधा है।

   आज के प्रदर्शन से मांग करता है कि सभी लोको कैब वातानुकूलित किये जायें, टूल्स बॉक्स व जीपीएस आधारित के साथ लगाया जाय, लोको पायलट/सहा. लोको पायलट व फूटप्लेट निरीक्षक के लिए आरामदायक सीट लगाई जाय, पानी रहित शौचालय लगाये जाय,  कैब में ही सिग्नल संकेत देखने की व्यवस्था की जाय एवं सभी सुरक्षा उपकरण एक समान निश्चित स्थान पर लगाये जायें। आज के राष्ट्रव्यापी मुंडी गरम प्रदर्शन में रायपुर मण्डल की सभी शाखाओं के सैकड़ों लोको रनिंग स्टाफ ने भाग लिया और वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियन्ता लोको शेड भिलाई को ज्ञापन दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news