गरियाबंद

175 पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा
09-Jan-2024 2:39 PM
175 पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 9 जनवरी। जिला स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत बारुका में 16 दिसम्बर से शुभारंभ किया गया। जिले के पांचों विकासखण्ड

के 336 ग्राम पंचायतों में अब तक 175 ग्राम पंचायतों में संकल्प यात्रा पहुँच चूंकि है कर हित ग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। जहाँ नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए है और भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया।

संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से 16 हजार 567 लाभान्वित हितग्राहियों के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अपनी सफलता की कहानी स्वयं कह कर अन्य ग्रामीणों को भी पात्रता अनुसार अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। शेष ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जारी हैं ।

जिला स्तरीय शुभारंभ 16 दिसम्बर को ग्राम पंचायत बारूका में किया गया। इसके उपरांत प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिले में अब तक 175 ग्राम पंचायतों में संकल्प यात्रा पहुंच चुकी है। जिसके तहत हितग्राहीमूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। बता दे कि अब तक गरियाबंद विकासखण्ड के 35, छुरा के 40, फिंगेश्वर के 38, मैनपुर के 32 एवं देवभोग विकासखण्ड के 30 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें लगभग 1 लाख 86 हजार 261 नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए है और भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया। संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से 16 हजार 567 लाभान्वित हितग्राहियों के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अपनी सफलता की कहानी स्वयं कह कर अन्य ग्रामीणों को भी पात्रता अनुसार अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इन सभी 175 कार्यक्रमों में स्वसहायता समूहों के सदस्यों, ग्रामीणों, स्कूली छात्र - छात्राओं द्वारा धरती के पुकार का प्रदर्शन किया। संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर ही सर्विसेस उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्यक्रम में अब तक 1 लाख 5 हजार हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण, 86 हजार 917 हितग्राहियों का टी. बी. परीक्षण, 28 हजार 438 हितग्राहियों का सिकल सेल परीक्षण, स्क्रीनिंग करते हुए कुल 2374 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। खाद्य विभाग द्वारा 4457 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में पंजीयन किया गया है। मेरा भारत वॉलिन्टियर के लिए कुल 3139 युवाओं का पंजीयन किया गया है।

इसके अलावा बैंकिंग सुविधाओं के माध्यम से कुल 1321 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं 1373 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मे पंजीयन किया गया।

 सतत् कृषि के अंतर्गत 1667 नवीन हितग्राहियों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु पंजीयन किया गया है। केसीसी हेतु 1219 किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त किये गये। साथ ही सभी 175 स्थलों पर स्वाइल हेल्थ कार्ड डेमोस्ट्रेशन एवं प्राकृतिक खेती पर संवाद किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत के प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के 450, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के 850, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के 47 आवेदन प्राप्त हुए है और सभी आवेदन स्वीकृत एवं पंजीकृत किये जा चुके हैं। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 10 हजार 668 महिलाओं, 8195 छात्र-छात्राओं, 3332 स्थानीय कारीगरों एवं 4209 स्थानीय खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जा चुका है। इसी तरह ग्राम पंचायत के उपलब्धियों के तहत 161 ग्राम पंचायतों में शत् प्रतिशत भूमि अभिलेख का डिजिटलीकरण, 31 ग्राम पंचायतों में शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड संतृप्तीकरण, 11 ग्राम पंचायतों में ओ. डी. एफ. प्लस मॉडल एवं 8 ग्राम पंचायतों को हर घर जल संतृप्ता के तहत अभिनंदन पत्र वितरित किया गया। जिले के विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्राप्त हितग्राहियों के परिवार साथ-साथ आम नागरिक संकल्प यात्रा में खुशी एवं उत्साह के साथ भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न योजनाओं का लाभ आगे आकर ले रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news