गरियाबंद

अवैध धान के भण्डारण-परिवहन पर कार्रवाई के निर्देश
09-Jan-2024 3:21 PM
अवैध धान के भण्डारण-परिवहन पर कार्रवाई के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 जनवरी।
कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में धान खरीदी, धान मीलिंग, खाद्यान्न उपलब्धता, राशन कार्ड ई-केवाईसी एवं राशन दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण की जानकारी ली। 

कलेक्टर ने जिले में अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए बनाये गये निगरानी दल की भी जानकारी ली। उन्होंने जिले में अवैध धान के भण्डारण एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने जिले में बनाये गये चेकपोस्ट और चेकपोस्ट में ड्यूटी लगाये गये अधिकारी-कर्मचारियों की भी जानकारी ली। 

उन्होंने सभी निगरानी दल को सक्रिय कर गंभीरतापूर्वक सतर्क रहने के निर्देश दिये। जिससे अवैध धान के परिवहन न हो सके। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में कहीं भी अवैध धान का परिवहन नहीं होना चाहिए। परिवहन करते पाये जाने पर जिम्मेदारों पर जवाबदारी तय की जायेगी। कलेक्टर ने अभी तक अवैध धान के संबंध में बनाये गये प्रकरणों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए इस संबंध में प्रतिदिन रिपोटिंग की भी जानकारी देने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर अविनाश भोई, खाद्य अधिकारी सुधीरचन्द्र गुरू, डीएमओ अमित चन्द्राकर, जिला प्रबंधक नान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। कलेक्टर अग्रवाल ने बैठक में धान के मीलिंग और एफसीआई तथा नान में चावल जमा करने की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने जिले में मौजूद राशन कार्डो की ई-केवाईसी के बारे में भी जानकारी लेकर छुटे हुए राशन कार्डो के तेजी से ई-केवाईसी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने राशन दुकानवार डाटा लेकर लक्ष्य निर्धारित कर छुटे हुए राशन कार्डो का ई-केवाईसी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले के शासकीय राशन दुकानों में चावल, शक्कर, नमक एवं चना आदि खाद्यान्न सामग्रियों के भण्डारण के बारे में भी जानकारी लेकर सभी दुकानों में पर्याप्त मात्रा में राशन भण्डारण करने के निर्देश दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news