रायगढ़

जन जीवन-बचाओ, प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ की उठी मांग
09-Jan-2024 4:48 PM
जन जीवन-बचाओ, प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ की उठी मांग

प्रत्येक घर से हर सदस्य पोस्टकार्ड अभियान में योगदान देने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जनवरी।
जननायक रामकुमार अग्रवाल के जन्मशताब्दी वर्ष आयोजन के दूसरे चरण में प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ पोस्टकार्ड अभियान का निर्णय लिया गया है। चूंकि रामकुमार अग्रवाल की एक बड़ी पहचान यह भी थी कि वे छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात या घटना या अपने संदेश के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर आम कार्यकर्ता तक के लिए प्राय: पोस्ट कार्ड का उपयोग करते थे। आज भी बहुत से लोगों के पास उनके लिखे पोस्ट कार्ड मौजूद हैं। बहुत से लोगों ने बहुत सहज कर संभाल कर ऐतिहासिक दस्तावेज के रूप में रखा है। यह वर्ष उनका जन्मशताब्दी वर्ष है इसलिए उनकी स्मृति को सादर समर्पित करते हुए प्रदूषण मुक्त जिला बनाने हेतु पोस्टकार्ड अभियान का आव्हान किया गया है। जीव जगत को बचाने के पवित्र अभियान रूप में चलाया जाना है।

प्रदूषण खतरनाक स्तर से लगातार ऊपर बढ़ता जा रहा है।लोग जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं। वायु से लेकर जल सब कुछ प्रदूषित होते जा रहा है। पूरे जिले के जन जीवन के साथ ही सम्पूर्ण प्राणी जगत को बचाने की आवश्यकता है। बहुत से साथियों ने पोस्टकार्ड लिखकर भेजना भी शुरू कर दिया है। 

चूंकि माननीय मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री दोनों ही  रायगढ़ के माटी से जुड़े हैं। अत: उन्हें ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है। वे पूरी स्थिति से हमसे ज्यादा वाकिफ हैं। मुख्यमंत्री ने तो रायगढ़ के सांसद होते हुए संसद में आवाज भी उठाई थी। इसीलिए मुख्यमंत्री  और पर्यावरण मंत्री को भेजे जाने वाले पोस्टकार्ड में ज्यादा कुछ नहीं लिखना है बस एक लाईन लिखना है कि जन जीवन बचाओ- रायगढ़ को प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ। और अपना नाम, हस्ताक्षर और स्थान।

जनसंगठनों के साथियों में काफी उत्साह है। जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के कार्यालय में पोस्टकार्ड उपलब्ध है। जयप्रकाश अग्रवाल और वासुदेव शर्मा एडवोकेट,सचिव के पास से भी पोस्टकार्ड प्राप्त किया जा सकता है। मोर्चा द्वारा प्रत्येक घर से हर सदस्य को पोस्टकार्ड भेजकर जनजीवन को बचाने के इस पवित्र अभियान में शामिल होने की विनम्र अपील की गई है। यही पर्यावरण की रक्षा हमारी सबसे बड़ी पूजा होगी।

विष्णुसेवक गुप्ता सीनियर एडवोकेट ने कहा कि रायगढ़ प्रदूषण के डेंजर जोन में है। पर्यावरण संरक्षण बहुत आवश्यक है। संयुक्त किसान मोर्चा के साथी मदन पटेल ने कहा कि जल ,जंगल और जमीन की रक्षा के बगैर मानवीय जन जीवन को बचाना बहुत मुश्किल हैश्। शिक्षाविद एन आर प्रधान ने पोस्ट कार्ड अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति ही जीवन है। इसलिए यदि प्रकृति  की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। जननायक रामकुमार अग्रवाल के सुपुत्र डॉ.राजू का कहना है कि रायगढ़ में प्रदूषण बहुत खतरनाक स्तर पर है इससे कोई इंकार नहीं कर सकता है। लोगों के स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। 

छोटे-छोटे बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं। लोगों को स्वस्थ रखने एवं जन जीवन को बचाने के लिए जरूरी है कि जिले को प्रदूषण मुक्त बनाया जाय। जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ संघर्ष करते हुए लगभग 34 वर्ष हो गए हम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वे जनता के हित में जनजीवन को बचाने के लिए प्रदूषण मुक्त जिला बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेगी। वस्तुत प्रदूषण को लेकर सभी चिंतित हैं।  

देखना है राजनीति अपनी ही चालबाजी की चाल से चलती है या सामाजिक चेतना को साथ लेकर जनता के हित में आगे बढ़ती है। पर्यावरण मंत्री पूर्व आईएएस भी हैं। रायगढ़ की जनता ने अपार प्यार और विश्वास जताया है, उनके समक्ष बड़ी चुनौती है। दूसरे मुख्यमंत्री हैं, रायगढ़ से आत्मीय संबंध है। विगत दो दशकों से रायगढ़ के सांसद रहे हैं अब तो राज्य के मुखिया है। इसलिए रायगढ़ की जनता की आशाएं और उम्मीदें असीम होना स्वाभाविक है। अब एक ही लक्ष्य,एक ही सपना, एक ही आश और एक ही स्वर है जन जीवन -  बचाओ, रायगढ़ को प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ।  
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news