गरियाबंद

हत्या के मामले में नपं सीएमओ सहित 4 गिरफ्तार
10-Jan-2024 3:14 PM
हत्या के मामले में नपं सीएमओ सहित 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 जनवरी।
फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदर में हत्या के मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना तीन माह पूर्व दीपावली त्यौहार के समय की है। ग्राम पंचायत सेंदर में सीएमओ सहित चार आरोपियों ने एक स्वास्थ्य कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। आरोप है कि चारों ने जुआ खेलने के विवाद में कर्मचारी की हत्या की है।

दिवाली की छुट्टी मनाने गाँव आए थे
जानकारी के अनुसार आरंग क्षेत्र के समोदा नगर पंचायत में पदस्थ सीएमओ केशराम साहू और गोहरापदर में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी नेम सिंह ध्रुव दोनों सेंदर गांव के रहने वाले हैं। दीपावली त्यौहार के समय छुट्टियों में दोनों गांव आए थे। 13 नवम्बर 2023 को करीबन 10 बजे नेम सिंग ध्रुव गौरा-गौरी देखने गया था, उसी दौरान ग्राम सेंदर के बाजार चौक के पास कुछ लोग ताश खेल रहे थे, केशलाल साहू भी वहां मौजूद था। नेमसिंग ध्रुव ने सीएमओ केशराम साहू को देखकर हार-जीत के बारे में पूछा, तो केशराम भडक़ गया और दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर केशराम साहू, रोशन साहू, टेमन साहू, देवराज साहू एवं नोस साहू सभी ने मिलकर नेमसिंग ध्रुव को गाली गलौज कर हाथ मुक्का, कोहनी से मारपीट किया। जिससे नेमसिंग ध्रुव का स्वास्थ्य अचानक बिगडऩे लगा। उसे तत्काल परिजनों ने शासकीय जिला अस्पताल महासमुंद ईलाज हेतु ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि, फिंगेश्वर क्षेत्र में 13 नवंबर को स्वास्थ्य कर्मचारी की हत्या की गई थी। वारदात के बाद आरोपी सीएमओ केशराम साहू और उसके दोस्त भाग निकले थे। इन लोगों में जुआ खेलने के दौरान हिसाब पूछने को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में सीएमओ केशराम सहित उसके दोस्तों टेमन साहू, नोशराम साहू, देवराज और रोशन को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसडीओपी ने बताया कि सीएमओ  को उसके ही दफ्तर से हिरासत में लिया गया है। थाने से जांच फाइल ट्रांसफर होने में देरी हुई। इसके साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मारपीट से मौत का खुलासा नहीं हुआ था। एसएसएल रिपोर्ट में मारपीट से मौत की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तारी की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news