गरियाबंद

स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का दिया संदेश
10-Jan-2024 3:19 PM
स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदाता  सूची में नाम जुड़वाने का दिया संदेश

गरियाबंद, 10 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान जारी है। इसके तहत मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने एवं संशोधन का कार्य जारी है। लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करने विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 

इसी तारतम्य में छुरा के स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संदेश दिया। इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए स्थानीय बोली में मुनादी भी की जा रही है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों देवभोग, झाराबहाल, मोखागुड़ा एवं सहसखोल, आदि क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी के साथ-साथ ओडिय़ा भाषा में भी मतदाता जागरूकता तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मुनादी की जा रही है।  

स्कूली बच्चों द्वारा निकाले गये रैली में जागरूकता संदेश से संबंधित बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स के द्वारा लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे ‘नागरिकों की है पहचान, सबसे पहले मत का दान’, ‘सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है’, ‘आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराएं’ लिखे तख्तियों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संदेश दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news