गरियाबंद

शिविर में विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण हो रहे लाभान्वित
10-Jan-2024 3:21 PM
शिविर में विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण हो रहे लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 जनवरी।
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गरियाबंद जिले के विभिन्न गांवों में शिविरों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।  जिले में अब तक 187 ग्राम पंचायतों से अधिक गाँवों में संकल्प यात्रा शिविर पहुंच चुका है। इसमें ग्रामीणजन शामिल होकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं।

साथ ही लोगों को शिविर स्थल में ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण मौके पर ही स्वास्थ्य जांच की सुविधा का भी लाभ ले रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम गोढ़ीयारी, कुरूसकेरा, भैसमुड़ी, डोहेल, दर्रीपारा, मुड़ागांव, कोसमी, रावनडिग्गी, सुरसाबांधा, खरता में शिविर का आयोजन किया गया। सुरसाबांधा शिविर में राजिम विधायक रोहित साहू ने शामिल होकर ग्रामीणों को संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी दी। साथ ही आमजनों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। 

उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभ और योजना में शामिल होने के प्रक्रिया की जानकारी भी दी। अतिथियों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत हिताग्रहियों को गैस कनेक्शन वितरण, कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड वितरण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण कि या गया। विधायक के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संकल्प यात्रा शिविर में भाग लेकर ग्रामीणों को केन्द्र सरकारी की योजनाओं के बारे में जागरूक किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत हितग्राही केन्द्र सरकार की योजनाओं से हुए लाभ के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ग्राम सुरसाबांधा की इंद्राणी साहू ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि मुझे पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिला है। पहले मिट्टी के चूल्हे खाना पकाती थी लेकिन अब गैस सिलेंडर में खाना पका रही हूँ। इससे समय की बचत होती है और जल्दी खाना भी बन जाता है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इसी तरह विभिन्न लाभान्वित हितग्राहियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए शासन-प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news