गरियाबंद

राजिम रेलयार्ड निर्माण में प्रभावित रहवासियों के व्यवस्थापन के लिए आगे आए पूर्व पालिका अध्यक्ष
10-Jan-2024 3:26 PM
राजिम रेलयार्ड निर्माण में प्रभावित रहवासियों के व्यवस्थापन के लिए आगे आए पूर्व पालिका अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 10 जनवरी। गोबरा नवापारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ रायपुर जिला ग्रामीण संयोजक विजय गोयल ने रेलयार्ड निर्माण के चलते प्रभावित हो रहे इंदिरा मार्केट निवासियों के व्यवस्थापन हेतु मदद के लिए आगे आये हैं। गोयल मानवीय दृष्टिकोण से व्यवस्थापन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने सभी प्रभावित लोगों की ओर से आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के अतंर्गत राजिम रेलयार्ड का निर्माण कार्य प्रगति पर है, निश्चित तौर पर उक्त कार्य जनहित में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को सादर धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि नगर के वार्ड क्र. 5 (इंदिरा मार्केट) में लगभग 300-350 परिवार वर्षों से निवासरत है, जो कि रेलयार्ड निर्माण क्षेत्र के रेलवे की रिक्त भूमि में निवासरत है। रेलवे यार्ड के निर्माण की वजह से उन्हें बेदखल करने की सूचना रेल प्रशासन द्वारा प्राप्त हो चुकी है, वे लोग बिना शर्त के सहर्ष भूमि को खाली करने के लिए तैयार भी है। गोयल ने निवेदन करते हुए कहा कि उक्त स्थल पर लगभग 350 परिवार अत्यंत ही गरीब मजदूर तबके के लोग है, उन्हें मानवता के दृष्टिकोण से गोबरा-नवापारा (सीमा क्षेत्र) में ही व्यवस्थापन करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार के प्रमुख सचिव से पत्राचार कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने की कृपा करेंगे।

वही इस पहल के लिए वार्डवासियों ने पूर्व पालिका अध्यक्ष का हृदय से आभार प्रकट किया हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news