गरियाबंद

अवैध कब्जे हटाने बुलडोजर लेकर पहुंचा प्रशासन, नोटिस के बाद भी नहीं कर रहे थे खाली
11-Jan-2024 2:44 PM
अवैध कब्जे हटाने बुलडोजर लेकर पहुंचा प्रशासन, नोटिस के बाद भी नहीं कर रहे थे खाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 11 जनवरी। नवापारा में बुलडोजर की कार्रवाई अभी भी जारी है। बुधवार को अवैध अतिक्रमण हटाने प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ नवापारा पं. जवाहरलाल नेहरू पुल के पास पहुंची। जानकारी के मुताबिक कुर्रा से महानदी पुल तक होने वाले फोरलेन निर्माण का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। लेकिन महानदी पुल के अप्रोच रोड में अवैध कब्जाधारी द्वारा दुकान निर्माण कर दिया गया है, जिसके कारण निर्माण कार्य आगे बढ़ाने में दिक्कत हो रही थी। कब्जाधारियो को हटाने बुधवार को प्रशासनिक टीम बुलडोजर लेकर पहुंची।

पूर्व में दिया जा चुका है नोटिस

ज्ञात हो कि कब्जाधारियों को पूर्व में कई बार नोटिस दिया जा चुका है परंतु नोटिस देने के बाद भी कब्जा खाली नहीं किया जा रहा था। इसी तारतम्य में बुधवार को पीडब्ल्यूडी, तहसीलदार, टीआई, पुलिस प्रशासन, एवं नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करने टीम जेसीबी लेकर पहुंची। तब कब्जाधारियों ने खुद से कब्जा हटा लेने का हवाला देते हुए कुछ घंटों का समय मांगा। जिसके बाद अपने नुकसान के डर से अवैध कब्जाधारियों ने स्वयं अपना कब्जा हटाया।

अवैध कब्जे के कारण पूर्व में हो चुकी है कई मौत

पुल के अप्रोच रोड में एक ओर ये दुकानें दूसरी ओर सब्जी वाले अपना पसरा लगा लेते है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूर्णत: ध्वस्त हो चुकी है। सबसे व्यस्त मार्ग होने से बड़ी-बड़ी गाडिय़ों से लेकर मिनी बस, मालवाहक, कार, बाइक बड़ी संख्या में चलती है। इन कब्जों के कारण मार्ग अत्यंत संकरा हो जाने से कई बार जाम कि स्थिति निर्मित हो जाती है । आपको बता दे कि पूर्व में इसी स्थान पर दुर्घटना से कई मौतें हो चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news