गरियाबंद

सांभर का अवैध शिकार, फरार 3 शिकारी गिरफ्तार
13-Jan-2024 8:59 PM
सांभर का अवैध शिकार, फरार 3 शिकारी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 जनवरी।
सांभर के अवैध शिकार प्रकरण में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

ज्ञात हो कि 11 जनवरी को सायबर सेल, जिला धमतरी (छ.ग.) के मोबाईल ट्रेस से पी.ओ.आर. प्रकरण क्रमांक 48/04 25 अक्टूबर 2023 को सांभर के अवैध शिकार प्रकरण के फरार आरोपी रतीराम मंडावी(44)को ग्राम - पेन्ड्रा (बाजाघाटी) से पकडक़र विस्तृत पूछताछ हेतु परिक्षेत्र कार्यालय दक्षिण उदंती मैनपुर लाया गया। 

आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर 12 जनवरी 2024 को ग्राम करलाझर उसके निवास ले जाया गया, विदित हो कि आरोपी के घर से 01  बंदूक, वन्य प्राणी कोटरी सांभर सिंग, भालु का दांत बरामद किया गया, इसके साथ ही प्रकरण के फरार आरोपी दशरथ(25) एवं सुकराम (26) को भी पकडक़र लाया गया।

विवेचना अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह सोनवानी वनपाल, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी करलाझर के द्वारा तीनों आरोपियों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

इस कार्रवाई में गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (मैनपुर), डोमार सिंह साहू वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती, देव नारायण सोनी वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उदंती, धर्मेन्द्र सिंह सोनवानी, टकेश्वर देवांगन, मनोज कुमार ध्रुव, अनुप जांगड़े, विरेन्द्र कुमार ध्रुव, सूर्यदेव जगतवंशी, नीलकंठ ध्रुव, चुरामन घृतलहरे का विशेष योगदान रहा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news