गरियाबंद

राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम
14-Jan-2024 3:38 PM
राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम

पीएम मोदी को युवाओं ने सुना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 जनवरी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। 
युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानन्द के जयंती पर इस महोत्सव का आयोजन किया है। पांच दिनों की थीम है- मेरा भारत विकसित भारत 2047 युवाओं द्वारा युवाओं के लिए सक्षम युवा समर्थ भारत। राष्ट्रीय युवा दिवस महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया।

इस दौरान महाराष्ट्र के नासिक से युवा संवाद के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, जनपद अध्यक्ष गरियाबंद लालीमा ठाकुर, कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, जनपद सीईओ पदमिनी हरदेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

 27वें राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीपप्रज्जलित कर माल्यार्पण किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए और उसे अपने उपर आत्मसाद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने माता-पिता एवं गुरूजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को सडक़ सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कम उम्र के बच्चों को दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चलाने से दूर रहना चाहिए। निश्चित उम्र के उपरांत ही युवाओं को सडक़ में गाड़ी चलाना चाहिए। इसी तरह जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर कहा कि सभी युवा देश के भविष्य है। इसलिए शुरू से ही अपनी नींव को मजबूत बनाये रखे। युवाओं को अपने लक्ष्य कभी नहीं भूलना चाहिए।

कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थी एवं युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द से हमें यही शिक्षा लेनी चाहिए कि हमें जो करना है। जो कुछ भी बनना है, उस पर ध्यान देना चाहिए और अपना सामर्थ्य पूरी ईमानदारी एवं एकाग्रता लगानी चाहिए जिससे लक्ष्य हासिल किया जा सके। यदि जीवन में सफल होना है तो सदा हमें अपने लक्ष्य प्रति ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। युवाओं को सफलता प्राप्त के लिए जीवन में अनुशासित रहना चाहिए।

इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय ने बाल अधिकार, सुरक्षा व विकास, बाल मनोविज्ञान, स्वच्छ भारत मिशन के सलाहकार परवेज हनफी ने स्वच्छता अभियान (कचरा प्रबंधन) स्वच्छता ड्राईव पर जानकारी दी एवं कौशल विकास के सहायक संचालक सृष्टी शर्मा ने युवाओं को रोजगार से संबंधित जानकारी, पुलिस विभाग द्वारा उप पुलिस अधीक्षक सुनीशा सिन्हा ने सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन पतांजली मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं युवाओं ने कलेक्टर से चर्चा कर सफलता प्राप्त करने के संबंध जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news