बलरामपुर

अवैध रूप से भण्डारित व परिवहन किए जा रहे 1142 बोरी धान जब्त
19-Jan-2024 8:17 PM
अवैध रूप से भण्डारित व परिवहन किए जा रहे 1142 बोरी धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 19 जनवरी। राजस्व व पुलिस की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 1142 बोरी अवैध धान जब्त किया।

विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम भगवतपुर से शंकरगण परिवहन करते पिकअप में 22 बोरी अवैध धान जब्त करते हुए वाहन चालक तथा वाहन मालिक को धन सहित थाने में सुपुर्द किया गया है। इसी प्रकार ग्राम डीपाडीहकला निवासी मनीष जायसवाल के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से 225 बोरी धान रखा गया था जिसे जब्त किया गया है।

ग्राम डीपाडीहकला में ही कृष्णकांत के घर से 23 बोरी तथा तहसील शंकरगढ़ में कोचिया राम आशिष जयसवाल के द्वारा अपने पास अवैध रूप से धान रखा गया था। राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जांच में पाया की उसके द्वारा अवैध रूप से 182 बोरी अवैध धान रखा गया है। जिसे जब्त किया गया।

राजस्व विभाग की टीम ने विकासखण्ड रामचंद्रपुर में कार्रवाई की है, जिसमें कुर्लुडीह निवासी सुरेश गुप्ता ने उत्तरप्रदेश से लाकर अपने घर में ट्रक में अवैध धान छुपा के रखा गया था जिस पर राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुये ट्रक सहित 500 बोरी अवैध धान को जब्त किया है।

 ग्राम हरिगंवा में कोचिया सियाराम साहू ने अपने गोदाम में अवैध रूप से धान रखा था सूचना पर राजस्व, खाद्य व मंडी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 190 बोरी अवैध धान जब्त किया है।

विकासखण्ड के वाड्रफनगर में ग्राम झापर में उत्तरप्रदेश से ट्रैक्टर लाते समय जांच के दौरान अवैध धान ट्रैक्टर सहित जब्त  कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार कुसमी के धान खरीदी केन्द्र में 20 बोरी पुराना धान भी समिति प्रबंधक द्वारा जब्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news