दुर्ग

इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट, एमजीएम स्कूल की विजेता
21-Jan-2024 3:28 PM
इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट, एमजीएम स्कूल की विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 जनवरी।
मार थियोडोसियस मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में एमजीएम स्कूल सेक्टर-6 की शानदार जीत हुई। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट राजीव, बेस्ट गोल कीपर चिराग, बेस्ट डिफेंडर सोहेल, बेस्ट मिड फिल्डर यशवर्धन, बेस्ट स्ट्राइकर लक्ष्य रहे।

11वीं मार थियोडोसियस मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 20 जनवरी तक एमजीएम स्कूल सेक्टर-6 भिलाई नगर के फुटबॉल मैदान में किया गया। कल समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अमरिक सिंह (सीनियर स्पोर्ट्स आफिसर, हायर एजुकेशन, डिपार्टमेंट), विशिष्ट अतिथि प्रवीण सिंह (पूर्व फुटबॉल प्लेयर टाटा एवं सेल ऐकेडमी), अन्य अतिथि- रेव्ह. फादर शाजी एम बेबी (शाला उपाध्यक्ष), सीए रोशन वी कोषी (कोषाध्यक्ष), टीटी मैथ्यू (प्रबंधन समिति सदस्य), प्रभारी प्राचार्य शाजी थाको, पाली प्रभारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। 

समापन समारोह की शुरूआत स्कूल प्रार्थना के साथ स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया। अतिथियों के स्वागत में छात्रा गुंजन गिलानी ने स्वागत भाषण दिया। प्रभारी प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में समस्त खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया तथा खेल भावना की विशिष्टता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने एमजीएम विद्यालय के उत्कृष्ट खेल संसाधनों का उल्लेख करते हुए समस्त खिलाडिय़ों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। राष्ट्रगान की प्रस्तुति कर अतिथियों से खिलाडिय़ों का परिचय कराया गया। 

इसी क्रम में किक ऑफ और खेल की शुरूआत हुई। फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच एमजीएम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-6 विरूद्ध मैत्री विद्या निकेतन रिसाली के मध्य खेला गया जिसमें एमजीएम विद्यालय ने 8-1 गोल से शानदार जीत हासिल की।

पुरस्कार वितरण के क्रम में विजयी टीम को रोलिंग ट्रॉफी के साथ 31 हजार नगद एवं उप विजेता टीम को 21 हजार नगद प्रदान किया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट राजीव वर्मा एमजीएम विद्यालय सेक्टर-6, बेस्ट गोल कीपर चिराग नेताम सेंट जेवियर स्कूल शांति नगर, बेस्ट डिफेंडर सोहेल खान ज्योति विद्यालय चरोदा, बेस्ट मिड फिल्डर यशवर्धन मैत्री विद्या निकेतन रिसाली और बेस्ट स्ट्राइकर के लक्ष्य एमजीएम विद्यालय सेक्टर-6 को प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि को विद्यालय द्वारा स्मृति चिह्न भेंट किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा आधिकारिक तौर पर फुटबॉल टुर्नामेंट के समापन की घोषणा की गई। एमजीएम विद्यालय के शानदार प्रदर्शन के सन्दर्भ में खेल विभागाध्यक्ष एमसी बेन्जामिन ने खिलाडिय़ों की कड़ी मेहनत एवं आपसी सांमजस्य की प्रशंसा करते हुए जीत का कारण बताया और टीम कोच मुकेश श्रीवास्तव ने खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। पीटीआई सुश्री रूक्मिणी देशमुख ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news