दुर्ग

श्री हनुमान चालीसा और जय श्री राम के भजनों से गूंजेगा छत्रपति शिवाजी महाराजा चौक
21-Jan-2024 3:30 PM
श्री हनुमान चालीसा और जय श्री राम के भजनों से गूंजेगा छत्रपति शिवाजी महाराजा चौक

महाप्रसादी वितरण के साथ होगी भव्य आतिशबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जनवरी।
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश  में उत्साह का माहौल है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे देश में भव्य धार्मिक आयोजन किये जा रहे हंै। 

धार्मिक आयोजनों की इस कड़ी में शहर के सबसे व्यस्ततम चौक छत्रपति शिवाजी महाराजा चौक के न्यू आदर्श दुर्गोत्सव समिति एवं श्री आदर्श गणेशोत्सव समिति द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं प्रभु श्री रामलला के भजनों की भक्तिमय  प्रस्तुति दी जाएगी। 2100 दीप प्रज्वलित कर 22 जनवरी के दिन को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। 

न्यू आदर्श दुर्गोत्सव समिति के कर्णधार नीलेश चन्द्राकर एवं श्री आदर्श गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र चन्द्राकर ने संयुक्त रूप से भक्तिमय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि पूरे चौक को सुंदर लाइटों से सजाया गया है। प्रभु श्री रामलला के प्राण  प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को  एलइडी के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।   उसके बाद भंडारा के माध्यम से महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। सुबह से लेकर देर रात तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है।  

नीलेश चन्द्राकर एवं धर्मेंद्र चन्द्राकर ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें इस ऐतिहासिक दिन के लिए 500 वर्षों का इंतजार करना पड़ा। आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कार सेवकों के अथक प्रयासों के चलते यह ऐतिहासिक दिन आ गया। प्रभु श्री राम हिन्दू धर्म के आराध्य देव है,  उनकी पूजा घर घर में की जाती है। 22 जनवरी के पावन अवसर पर घर घर में दीप प्रज्वलित करे जिसके प्रकाश से सभी का जीवन प्रकाशमय हो जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news