दुर्ग

धार्मिक स्थलों के समीप चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
21-Jan-2024 3:34 PM
धार्मिक स्थलों के समीप चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

मंदिरों व इसके आसपास की जा रही साफ सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जनवरी।
प्रधानमंत्री  के आव्हान पर जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत भी जिले के सभी ग्राम पंचायतों में धार्मिक स्थलों के समीप स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 8  से 22 जनवरी तक चलेगा।

इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मंदिरों के आस-पास स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह एवं ग्रामीणों के माध्यम से मंदिरों की एवं उसके आस-पास की साफ-सफाई की जा रही है, इसमें जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी श्रमदान कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

डेढ़ हजार से अधिक धार्मिक स्थलों के आस पास की जा चुकी सफाई
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला समन्वयक गिरीश माथुरे के अनुसार जिले के कुल 381 स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह की लगभग 4000 महिलाओं द्वारा निरंतर स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किए जा रहे हैं।304 ग्राम पंचायतों में अब-तक कुल 1500 धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों के आस-पास साफ-सफाई का कार्य किया जा चुका है।

ग्राम पंचायतों को भी श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव
श्री माथुरे के अनुसार अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के संबंध में  गतिविधियों का आयोजन किये जाने संचालक पंचायत विभाग ने पत्र जारी किया गया है, इसमें श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव को सभी ग्राम पंचायतों में समारोह पूर्वक मनाए जाने कहा गया है।

साथ ही ग्राम पंचायत के प्रमुख स्थानों पर कार्यकम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था करने कहा गया है नहीं पंचायत के सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों आदि के साफ-सफाई के कार्यकम आयोजित कर सांयकाल प्रत्येक घर में दीपोत्वस मनाए जाने के भी सुझाव दिए गए है। यही नहीं पत्र के अनुसार आयोजित कार्यकमों के फोटोग्राफस पंचायत संचालनालय को प्रेषित भी किया जाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news