दुर्ग

राइस मिलों में स्टॉक की होगी जांच
21-Jan-2024 3:55 PM
राइस मिलों में स्टॉक  की होगी जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जनवरी।
राइस मिलों में मौजूद धान एवं चावल के  स्टॉक की जांच की जाएगी,जब तक राइस मिल की जांच नहीं हो जाती तब तक मिलर के पास धान नहीं जाएगा । कलेक्टर ने ऋचा प्रकाश चौधरी ने  खाद्य विभाग के अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए है

गौरतलब है कि पिछले साल उपार्जित धान का उठाव करने के महिनों बाद भी अधिकांश मिलर्स ने चावल जमा नहीं किए थे इस साल ऐसी स्थिति न बने इसे लेकर कलेक्टर लगातार मिलर्स को उपार्जन केन्द्रों का धान उठाव कर कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने निर्देश देते आ रहे हैं वहीं बहुत से मिलर्स  गाडिय़ों में जीपीएस सिस्टम का हवाला देकर हिला हवाला बरत रहे हैं

समिति प्रबंधक को निलंबित व नोडल अधिकारी को नोटिस जारी करने निर्देश
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने ग्राम पंचायत अण्डा के स्थित धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक राजकुमार से धान संबंधी जानकारी ली। धान उपार्जन केन्द्र में समिति प्रबंधक के द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामन आया इस पर कलेक्टर ने संबंधित केन्द्र के नोडल अधिकारी संगीता जोशी को नोटिस जारी करने के खाद्य अधिकारी को निर्देश दिये। 

धान उपार्जन केन्द्र में 1887 पंजीकृत किसान है। इसमें 1605 किसानों ने धान बेचा शेष किसान द्वारा धान बेचने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अब तक कुल एक लाख नौ सौ पचहत्तर क्विंटल धान बेचा गया, शेष 20 हजार क्विंटल धान बेचने की प्रक्रिया में है। 

कलेक्टर ने निर्देश के बावजूद समिति प्रबंधक राजकुमार के लापरवाही बरतने पर उन्हें निलंबित किये जाने के निर्देश दिये गए है कलेक्टर ने रिसामा स्थित सेवा सहकारी समिति मर्यादित द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। जहां नोडल अधिकारी ने बताया कि कुल 1016 किसानों में से 960 किसानों धान बेचने का कार्य पूर्ण किया गया। उन्होने सहायक प्रबंधक को निर्देश दिये कि मिलर से समन्वय बनाकर 1 से 2 दिन के भीतर केन्द्र से धान उठाने का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।  निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारी  सी.पी. दीपांकर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news