दुर्ग

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा, एसआर अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन
21-Jan-2024 3:57 PM
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा, एसआर अस्पताल में  नि:शुल्क ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 जनवरी।
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए विश्व स्तर पर रामभक्तों द्वारा वृहद पैमाने पर तैयारी की जा रही हैं एवं जन जन प्रभु श्री रामलला की सेवा में लगे तत्पर हैं। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग बहन बेटी माताएँ इस दिन के एक एक पल को यादगार बनाने भिन्न भिन्न प्रकार के आयोजन कर रहे हैं।

दुर्ग जिले के सबसे बड़े निजी अस्पताल एस आर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर चिखली इस दिन काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि अस्पताल प्रबन्धन द्वारा उस दिन नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में नार्मल डिलीवरी सिजीरियन डिलीवरी एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे ।

अस्पताल के मेडीकल सुप्रीटेन्डेन्ट डॉ. एस.पी. केसरवानी ने बताया कि  22 जनवरी को एस आर अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है उक्त शिविर में नार्मल डिलीवरी सिजीरियन डिलीवरी एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे । मरीजों को केवल दवाईओं व जांच का भुगतान करना होगा।

अस्पताल के चेयरमेन संजय तिवारी ने बताया कि 22 जनवरी को प्रभु श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में सभी धर्म,जाति, समुदाय, सभी वर्ग के लोगो ने सहयोग किया है ।

उक्त नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए अस्पताल की टीम द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है । साथ ही क्षेत्र की जनता से उक्त नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लेने की विनम अपील की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news