बलरामपुर

एएसआई निलंबित : नवजात की मौत, पिता को धमका कर वसूले 9 हजार
24-Jan-2024 9:53 PM
एएसआई निलंबित : नवजात की मौत, पिता को धमका कर वसूले 9 हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 24 जनवरी। जिले में नवजात की मौत के बाद मर्ग जांच करने को लेकर थाना में पदस्थ एएसआई के द्वारा मृतक के पिता से रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने निलंबित कर दिया है। मामले में शामिल एक अन्य नगर सैनिक जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मामला रघुनाथनगर थाने का है, जहां दो महीने पहले संतोष कुशवाहा के नवजात बच्चे की मौत हो गई थी। वाड्रफनगर पुलिस चौकी की पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का करण हृदयाघात बताया गया , लिहाजा वाड्रफनगर पुलिस ने 0 पर पुलिस डायरी रघुनाथनगर थाने में भेज दिया।

परिजनों का आरोप है कि रघुनाथनगर थाने में पदस्थ नगर सैनिक आशुतोष उपाध्याय बार-बार पीडि़त परिवार से पैसे की मांग करने लगा। पैसे नहीं दिये जाने पर नगर सैनिक  अपने साथ एक एएसआई जाबलून कुजूर को साथ लेकर पीडि़त संतोष कुशवाह के घर पहुंच गया और थाने में बुला कर उनसे  20 हजार रुपए की मांग कर दी, जिसकी प्रथम किस्त 9 हजार रूपये पिता से एएसआई जाबलून कुजूर ने ले लिये और शेष 11 हजार रुपए एक दिन बाद दिये जाने की बात पर उनको थाने से छोड़ा गया।

 मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो एएसआई ने मीडिया के सामने ही पीडि़त को लिये गये 9 हजार रूपये वापस किया।

 जांच के बाद होगी नगर सैनिक पर कार्रवाई

बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र में नवजात शिशु की मौत के मामले में मर्ग जांच करने को लेकर थाना में पदस्थ एएसआई कुजूर के द्वारा मृतक के पिता से रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने निलंबित कर दिया है। मामले में शामिल एक अन्य नगर सैनिक जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news