बलरामपुर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस, मतदान करने की शपथ
25-Jan-2024 9:56 PM
राष्ट्रीय मतदाता दिवस, मतदान करने की शपथ

बलरामपुर, 25 जनवरी। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव लोकेश कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए।

 गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप उक्त कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त राजीव कुमार के नवीन मतदाताओं के नाम संदेश का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी व नवीन मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। इस दौरान निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी व कैम्पस एम्बेसडर का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवीन मतदाताओं को ईपीक कार्ड का वितरण किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों और नवीन मतदाताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य नये मतदाताओं को जागरूक कर मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराने की है।

कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने तथा स्वीप की गतिविधियों के आयोजन से गत मतदान में अपितु जिला नहीं बल्कि पूरे राज्य का मतदान प्रतिशत बढ़ा है। इसलिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि अपने मताधिकार का सदुपयोग कर उसकी अहमियत को बनाए रखें। साथ ही चुनाव प्रक्रिया से जुडक़र लोकतंत्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि गत निर्वाचन में स्वीप के माध्यम से 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं को लोकतंत्र में सहभागिता सुनिश्चित हेतु विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में निर्वाचन की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि नए मतदाताओं का यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में पहला कदम होगा, मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के पश्चात लोकतंत्र में सक्रिय रूप से भाग लेने की पात्रता हो जाती है।

उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से लेते हुए बेहतर समाज के निर्माण हेतु मतदान की प्रक्रिया में अवश्य भाग लें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने मत के उपयोग से आप अपने क्षेत्र, गांव का विकास चुन सकते हैं। इसलिए अपने मताधिकार को समझते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त होकर आगामी हर स्तर के चुनाव में भागीदारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव श्री लोकेश कुमार ने नवीन मतदाताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपने मत का उपयोग कर अच्छे लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। साथ ही जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील ने चुनाव आयोग के इतिहास के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने अधिकारी-कर्मचारियों एवं नवीन मतदाताओं तथा उपस्थित लोगों को मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रख निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव, अपर कलेक्टर, एनसीसी कैडेट, छात्र-छात्राओं एवं नवीन मतदाताओं ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के उद्यान में पौधारोपण किया। राज्य स्तरीय पुरस्कार से सहायक प्रोग्रामर सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिले के सहायक प्रोग्रामर आशीष द्विवेदी को विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान निर्वाचकीय कार्यों में उत्कृष्टता के साथ कार्य करने पर सरगुजा संभाग से उत्कृष्ट सहायक प्रोग्रामर के रूप में स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news