बलरामपुर

ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी, रंगारंग प्रस्तुति
28-Jan-2024 10:30 PM
ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी, रंगारंग प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर कुसमी के हाईस्कूल खेल मैदान में जनपद पंचायत अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जावेद रहमानी शामिल हुए।

हाई स्कूल खेल मैदान में कुसमी नगर के विभिन्न संस्थानों में जगह-जगह ध्वजारोहण कर सभी वर्ग एकत्र हुए, जहां पर ध्वजारोहण के बाद सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने मंच के माध्यम से उपस्थित सभी वर्गों का स्वागत किया तथा  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जारी संदेश का वाचन किया, तत्पश्चात सभी स्कूलों के छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर देशभक्ति व देशहित का संदेश देते हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

 मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति देखकर बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मंच पर विराजमान भाजपा के वरिष्ठ नेता जनपद पंचायत कुसमी के पूर्व उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य हीरामुनी निकुंज सहित अन्य अतिथियों के द्वारा लगातार हर कार्यक्रम में नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर प्राथमिक स्तर पर पहला स्थान सन फ़ौड़ स्कूल दर्रीपारा, दूसरा स्थान कुसमी पब्लिक स्कूल, तीसरा स्थान कार्मेल स्कूल, माध्यमिक स्तर पर पहला स्थान अजीजी पब्लिक स्कूल, दूसरा स्थान लूथरन मिशन स्कूल, तीसरा स्थान कुसमी पब्लिक स्कूल, हाई स्कूल और हायर सकेण्डरी स्तर पर पहला स्थान एकलव्य स्कूल, दूसरा स्थान स्वामीआत्मानंद स्कूल सेमरा, तीसरा एकलव्य स्कूल कुसमी ने हासिल किया।

 सभी विजेताओं को अतिथियों के हाथों ट्रॉफी व पुरस्कार वितरण किया गया।  इस दौरान तहसीलदार कुसमी शशिकांत दुबे, जनपद पंचायत कुसमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अभिषेक पाण्डेय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव, थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल, सीएमओ नारायण साहू, व राजस्व, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ, नगरीय निकाय, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, लोक निर्माण, उद्यान, वन विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी - कर्मचारी व पत्रकार उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news